NPS और APY सब्सक्राइबर्स के योगदान से 6 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंची पेंशन संपत्ति, PFRDA ने की घोषणा

पीएफआरडीएफ (PFRDA) ने बताया कि 74.10 लाख सरकारी कर्मचारियों और 28.37 लाख गैर-सरकारी कर्मचारियों के साथ एनपीएस सब्सक्राइबर्स में पिछले कुछ सालों में अच्छी-खासी वृद्धि हुई है। पीएफआरडीए का कुल सब्सक्राइबर आधार बढ़कर 4.28 करोड़ हो चुका है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 06:06 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 06:45 AM (IST)
NPS और APY सब्सक्राइबर्स के योगदान से 6 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंची पेंशन संपत्ति, PFRDA ने की घोषणा
पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) के तहत एयूएम (AUM) 13 साल बाद छह लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है। पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने बुधवार को यह घोषणा की है। पीएफआरडीए ने बताया कि अंतिम एक लाख करोड़ रुपये की एयूएम ग्रोथ केवल 7 महीने में ही प्राप्त कर ली गई। 

Assets Under Management under Pension Fund Regulatory and Development Authority cross Rs 6 trillion

NPS and APY subscribers’ contribution builds up Rs 6 trillion of pension assets

Details: https://t.co/6WfDQwQwM5" rel="nofollow@FinMinIndia @PFRDAOfficial @DFS_India @PIB_India @MIB_India pic.twitter.com/KxJKyWIivn

— PIB in Assam (@PIB_Guwahati) May 26, 2021

पीएफआरडीएफ ने बताया कि 74.10 लाख सरकारी कर्मचारियों और 28.37 लाख गैर-सरकारी कर्मचारियों के साथ एनपीएस सब्सक्राइबर्स में पिछले कुछ सालों में अच्छी-खासी वृद्धि हुई है। पीएफआरडीए का कुल सब्सक्राइबर आधार बढ़कर 4.28 करोड़ हो चुका है।

✅ National Pension Scheme and Atal Pension Yojana subscribers’ contribution builds up Rs 6 trillion of pension assets

✅ 8,791 corporate enrolments with 11.53 lakh subscribers under NPS till 21st May 2021

✅ 2.82 crore subscribers enrolled under Atal Pension Yojana

(2/2)— Ministry of Finance (@FinMinIndia) May 26, 2021

पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के चेयरमैन सुप्रतिम बंधोपाध्याय ने कहा, 'हम 6 लाख करोड़ रुपये के एयूएम के इस मील के पत्थर तक पहुँचने पर बहुत हर्ष महसूस कर रहे हैं। इस उपलब्धि से पता चलता है कि एनपीएस और पीएफआरडीए में ग्राहकों का विश्वास है। इस महामारी के दौरान सेवानिवृत्ति योजना को प्राथमिकता देने को लेकर व्यक्तियों की जागरूकता बढ़ी है।'

21 मई, 2021 तक एनपीएस और अटल पेंशन योजना के तहत सब्सक्राइबर्स की कुल संख्या 4.28 करोड़ को पार कर गई और एयूएम बढ़कर 603,667.02 करोड़ हो गया।

chat bot
आपका साथी