अब आया सीएनजी स्कूटर, दो किलो गैस में चलेगा 120 किमी

प्रदूषण की समस्या से निबटने के लिए दिल्ली में सीएनजी स्कूटर बाजार में उतारा गया है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Thu, 23 Jun 2016 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jun 2016 10:45 PM (IST)
अब आया सीएनजी स्कूटर, दो किलो गैस में चलेगा 120 किमी

नई दिल्ली। प्रदूषण की समस्या से निबटने के लिए दिल्ली में सीएनजी स्कूटर बाजार में उतारा गया है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड प्रयोग के तौर पर इसकी शुरुआत कर रहा है। कंपनी के अनुसार यह स्कूटर दो किलो गैस में 120 किमी चल सकेगा। अभी प्रयोग के लिए एक कंपनी के पिज्जा डिलीवरी करने वाले 50 लड़कों को ये स्कूटर दिए गए हैं। स्कूटर की कीमत 15 से 20 हजार रुपए के बीच हो सकती है।

कंपनी के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित स्टेशन से गुरुवार को इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली। दरअसल कंपनी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया मिलकर 'हवा बदलो" अभियान चला रहे हैं जिसके तहत सीएनजी से चलने वाले दुपहिया वाहनों की शुरुआत हुई है।

केंद्र सरकार का दावा है कि सीएनजी से 75 प्रतिशत कम हाइड्रोकार्बन और 20 प्रतिशत कम कार्बन मोनोऑक्साइड का उत्सर्जन होगा।

इसमें एआरएआई द्वारा स्वीकृत सीएनजी रिट्रोफिटमेंट किट है। इसलिए दुपहिया वाहन को एआरएआई द्वारा मान्यता मिली हुई है। जानकारी के अनुसार यह सीएनजी किट आई-टुक नाम की कंपनी ने बनाया है। इस स्कूटर में एक-एक किलो के दो सीएनजी सिलेंडर लगे होंगे।

कंपनी का दावा है कि एक बार पूरी गैस भराकर यह स्कूटर 120 किलोमीटर का सफर तय करेगा। यह स्कूटर होंडा कंपनी पिज्जा डिलीवर करने वाले लड़कों को मुफ्त में देगी। करीब 50 स्कूटर जांच के लिए दिए जाएंगे। डिलीवरी बॉय हर रोज स्कूटर की परफारमेंस पर रिपोर्ट देंगे जिसके बाद इसमें जरूरी बदलाव किए जा सकेंगे।

वायरल हुआ वीडियो, युवती ने बीच सड़क पर उतारे कपड़े, लग गया जाम

chat bot
आपका साथी