बिना सब्सिडी वाले एलपीजी के दाम 23.50 रुपये घटे

बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) की कीमतों में बड़ी कटौती हुई है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 09:58 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 09:59 AM (IST)
बिना सब्सिडी वाले एलपीजी के दाम 23.50 रुपये घटे

नई दिल्ली। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) की कीमतों में बड़ी कटौती हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले एलपीजी के दाम 23.50 रुपये घटा दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय दरों के अनुरूप यह कटौती की गई है। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) ने बताया कि दिल्ली में शनिवार से नॉन-सब्सिडाइज्डकुकिंग गैस सिलेंडर 585 रुपये में मिलेगा।

अब तक इसकी कीमत 608.50 रुपये थी। कोटा पूरा हो जाने के बाद ग्राहक बाजार भाव पर इनकी खरीद करते हैं। एक जुलाई को भी ऐसे एलपीजी के दामों में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती हुई थी। लोगों को हर साल 14.2 किलो के 12 सिलेंडर सब्सिडी दरों पर मिलते हैं। सब्सिडी वाले एलपीजी का मूल्य 417.82 रुपये प्रति सिलेंडर है।

सरकारी तेल कंपनियां हर पखवाड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (क्रूड) की के आधार पर घरेलू बाजार में पेट्रोल, डीजल, एटीएफ जैसे ईंधन के दामों का निर्धारण करती है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी