Nirmala Sitharaman Press Conference: Yes Bank मामले में जमा और देनदारियों पर नहीं पड़ेगा असर, नौकरियां व वेतन भी सुरक्षित

Nirmala Sitharaman Press Conference वित्त मंत्री ने कहा कि जमा और देनदारियों पर असर नहीं पड़ेगा। करीब एक साल तक के लिए नौकरियां और वेतन सुरक्षित होने का आश्वासन दिया जाता है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Fri, 06 Mar 2020 05:09 PM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2020 06:16 AM (IST)
Nirmala Sitharaman Press Conference: Yes Bank मामले में जमा और देनदारियों पर नहीं पड़ेगा असर, नौकरियां व वेतन भी सुरक्षित
Nirmala Sitharaman Press Conference: Yes Bank मामले में जमा और देनदारियों पर नहीं पड़ेगा असर, नौकरियां व वेतन भी सुरक्षित

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यस बैंक के मामले में शुक्रवार शाम प्रेस कांफ्रेंस कर रही हैं। इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा है कि यस बैंक का मामला कल ही प्रकाश में नहीं आया है, बल्कि हम लंबे समय से इसे देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरबीआई साल 2017 से इस मामले पर बारीकी से नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि मई 2019 से वे खुद सीधे तौर पर मामले से जुड़े कार्य देख रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार मामले पर नजर बनाए हुए है। रिज़र्व बैंक यस बैंक के लिए रिस्ट्रक्चरिंग प्लान लेकर आया है, जिसकी जानकारी केंद्रीय बैंक की वेबसाइट पर उबलब्ध है।

Finance Minister Press Conference:

#WATCH Live from Delhi: FM Nirmala Sitharaman briefs the media https://t.co/0pZcZAoJOk" rel="nofollow

— ANI (@ANI) March 6, 2020
सेबी द्वारा मार्च 2019 में टॉप एग्जिक्यूटिव द्वारा धोखाधड़ी का मामला नोटिस किया गया था। हमारी सरकार जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने को लेकर वचनबद्ध है। मैं चाहती हूं कि आरबीआई यह सुनिश्चित करे कि सारी कानूनी प्रक्रियाएं आपात स्थिति देखते हुए तुरंत पूरी की जाएं। आरबीआई ने आश्वस्त किया है कि रीस्ट्रक्चरिंग प्लान बैंक पर रोक की अवधि के भीतर ही प्रभाव में आ जाएगा। एसबीआई ने यस बैंक में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है। आरबीआई यस बैंक के लिए रीस्ट्रक्चरिंग प्लान लेकर आया है। केंद्रीय बैंक की वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध है।

Reserve Bank of India announces a scheme of reconstruction of the #YesBank. pic.twitter.com/al8yD4vfdw

— ANI (@ANI) March 6, 2020
आरबीआई के कदम से बैंक की स्थिति अच्छी होंगी। आरबीआई सामने आने वाले नए मुद्दों और नई चुनौतियों पर भी काम कर रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार किसी भी वित्तीय संस्थान को गिरने नहीं देगी। यस बैंक ने अपने लिए ताजा इक्विटी लाने में कई सारे कदम उठाए थे।  नवंबर 2019 में बैंक को नकदी लाने की दिशा में कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही थी और चीजें गंभीर होती गईं। उस समय हमने कई दूसरे आइडियाज पर भी काम किया। जमा और देनदारियों पर असर नहीं पड़ेगा। करीब एक साल तक के लिए नौकरियां और वेतन सुरक्षित होने का आश्वासन दिया जाता है।

FM Nirmala Sitharaman on #YesBank: Deposits, liabilities will not be affected; employment and salaries assured for at least one year https://t.co/V0iLEqXl2q" rel="nofollow — ANI (@ANI) March 6, 2020

इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री ने यस बैंक मामले में कहा, 'मैं सभी जमाकर्ताओं को आश्वस्त करना चाहती हूं कि उनका पैसा सुरक्षित है। मैं लगातार रिज़र्व बैंक के संपर्क में हूं। जो कदम उठाए गए हैं, वे जमाकर्ताओं, बैंक और अर्थव्यवस्था के हित में हैं। आरबीआई गवर्नर ने मुझे आश्वस्त किया है कि मामले का जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा। आरबीआई और भारत सरकार दोनों ही इस संबंध में काम कर रहे हैं। मैं निजी तौर पर आरबीआई के साथ कुछ महीनों से इस समस्या पर नजर रख रही हूं और हमने वे कदम उठाए हैं, जो सभी के हित में हैं।'

FM Nirmala Sitharaman on #YesBank: Our govt is committed to ensuring that depositors' interests are safeguarded. I want RBI to ensure that due process of law is set to roll with a sense of urgency so that we should find out as to who led to the problem of this size & magnitude. https://t.co/o4nrozhSvZ" rel="nofollow

— ANI (@ANI) March 6, 2020

गौरतलब है कि गुरुवार को आरबीआई ने नकदी संकट से जूझ रहे यस बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था। साथ ही बैंक के जमाकर्ताओं के लिए एक महीने में 50,000 रुपये की निकासी की सीमा भी तय कर दी थी।

chat bot
आपका साथी