Q4 में 45 प्रतिशत बढ़ा इस सरकारी बैंक का मुनाफा, डिविडेंड का भी किया एलान, शेयरों पर रखें नजर

पब्लिक सेक्टर बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) चौथी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। बैंक के नेट प्रॉफिट में 45 प्रतिशत का बड़ा उछाल आया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 1.40 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का भी एलान किया है। बोर्ड ने FPO या राइट्स इश्यू जैसे किसी मोड से 7500 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की भी मंजूरी दे दी है।

By Jagran NewsEdited By: Suneel Kumar Publish:Fri, 26 Apr 2024 03:51 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2024 03:51 PM (IST)
Q4 में 45 प्रतिशत बढ़ा इस सरकारी बैंक का मुनाफा, डिविडेंड का भी किया एलान, शेयरों पर रखें नजर
Q4 में बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 1,218 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सरकार के मालिकाना हक वाले बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) के नेट प्रॉफिट में मार्च तिमाही में 45 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है। बैंक ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को जारी रिजल्ट में बताया कि बैड लोन में कमी और ब्याज से कमाई में इजाफे से उसे अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली।

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (Q4) में बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 1,218 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो एक साल पहले 840 करोड़ रुपये था। बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी कुल इनकम भी 5,317 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,488 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इंटरेस्ट इनकम में भी जोरदार उछाल दिखा। यह 5,467 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो एक साल पहले 4,495 करोड़ रुपये थी।

डिविडेंड का भी एलान

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 1.40 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का भी एलान किया है। अगर एसेट क्वॉलिटी की बात करें, तो बैंक का नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) मार्च 2023 के अंत तक 2.47 प्रतिशत से घटकर 31 मार्च, 2024 तक ग्रॉस एडवांस का 1.88 प्रतिशत हो गईं। वहीं, नेट NPA भी 0.25 से घटकर 0.20 प्रतिशत पर आ गया।

बैड लोन में आई कमी

बैड लोन रेशियो में गिरावट ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए NPA प्रोविजिनिंग को घटाकर 457 करोड़ रुपये करने में मदद की। एक साल पहले यह 545 करोड़ रुपये था। 30 मार्च, 2024 तक बैंक का प्रोविजन कवरेज रेशियो 98.34 प्रतिशत था। हालांकि, वित्त वर्ष 2023 के अंत में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (capital adequacy ratio) 18.07 प्रतिशत से घटकर 17.38 प्रतिशत पर आ गया।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बोर्ड ने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) या राइट्स इश्यू, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू, या किसी अन्य मोड से 7,500 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने को भी मंजूरी दे दी।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर (Bank of Maharashtra Share Price) शुक्रवार (16 अप्रैल) को करीब 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 67.75 रुपये बंद हुए। इसने पिछले 6 महीने में 60 प्रतिशत और 1 साल में 128 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने के दौरान भी बैंक के शेयरों में करीब 15 प्रतिशत की तेजी आई है।

(पीटीआई से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें : ...तो बंद कर दीजिए ऑप्शन ट्रेडिंग, यह कहने को क्यों मजबूर हुए जीरोधा के फाउंडर

 

chat bot
आपका साथी