एनएस विश्वनाथन बने रिजर्व बैंक अॉफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर

एचआर खान के रिजर्व बैंक अॉफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर पद से सेवानिवृत्त होने के बाद एनएस विश्वनाथन ने उनका स्थान ले लिया है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Mon, 04 Jul 2016 03:57 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jul 2016 04:14 PM (IST)
एनएस विश्वनाथन बने रिजर्व बैंक अॉफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर

मुंबई। एनएस विश्वनाथन ने आज सोमवार को रिजर्व बैंक अॉफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर का पदभार संभाला है। इससे पहले वे भारतीय रिजर्व बैंक के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर के पद पर थे। एचआर खान के रिजर्व बैंक अॉफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर पद से सेवानिवृत्त होने के बाद एनएस विश्वनाथन ने उनका स्थान ले लिया है।

डेप्युटी गवर्नर के पद पर विश्वनाथन का चयन कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति ने किया है। यह पहली नियुक्ति है जो इस समिति के माध्यम से की गई है। इससे पहले डिप्टी गवर्नर की नियुक्ति रिजर्व बैंक के गवर्नर की अध्यक्षता वाली एक समिति द्वारा की जाती थी।

अभी तक विश्वनाथन आरबीआई में एग्जिक्युटिव डायरेक्टर के तौर पर बैंकिंग रेग्युलेशन और नॉन बैंकिंग डिपार्टमेंट देख रहे थे। वर्तमान में आरबीआई में चार डेप्युटी गवर्नर हैं।

रघुराम राजन बोले, केंद्रीय बैंकों से बहुत उम्मीद रखना अनुचित

सऊदी अर्थव्यवस्था: पिछले तीन सालों में सबसे धीमी इस साल की रफ्तार

chat bot
आपका साथी