मिंत्रा के सीईओ अनंत नारायण का इस्तीफा, फ्लिपकार्ट के अमर नागाराम संभालेंगे कमान

फ्लिपकार्ट की यूनिट मिंत्रा के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) अनंत नारायणन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 11:32 AM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 11:32 AM (IST)
मिंत्रा के सीईओ अनंत नारायण का इस्तीफा, फ्लिपकार्ट के अमर नागाराम संभालेंगे कमान
मिंत्रा के सीईओ अनंत नारायण का इस्तीफा, फ्लिपकार्ट के अमर नागाराम संभालेंगे कमान

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। फ्लिपकार्ट की यूनिट मिंत्रा के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) अनंत नारायणन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फ्लिपकार्ट के एग्जीक्यूटिव अमर नागाराम अब इस यूनिट का नेतृत्व करेंगे। एक अंग्रेजी समाचार पत्र ने सोमवार को ये जानकारी दी। हालांकि, अमर के इस्तीफे को लेकर न्यूज एजेंसी रायटर की तरफ से भेजे गए ई-मेल का मिंत्रा ने कोई जवाब नहीं दिया।

बता दें कि इस्तीफे की खबर अनंत नागाराम के इंटरव्यू के कुछ दिनों बाद ही आई है, जिसमें उन्होंने कहा था- बिन्नी बंसल के इस्तीफे के बाद उच्च पदों पर होने वाले बदलावों के बावजूद मैं ऑपरेशंस का नेतृत्व जारी रखूंगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, मिंत्रा के चीफ रेवेन्यू अफसर मिथुन सुंदर, एचआर हेड मनप्रीत राटिया ने भी इस्तीफा दे दिया है। अब तक मिंत्रा और दूसरी ऑनलाइन फैशन रिटेलर जोबोंग से करीब 150-200 लोगों को निकाला गया है। ऐसी खबर है कि आने वाले दिनों में और ज्यादा लोगों को निकाला जा सकता है।

फ्लिपकार्ट समूह के प्रमुख बिन्नी बंसल ने यौन हमले के आरोपों के बाद नवंबर में इस्तीफा दे दिया था, फ्लिपकार्ट समूह के प्रमुख बिन्नी बंसल ने यौन शोषण के आरोपों के चलते नवंबर में इस्तीफा दे दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लिपकार्ट अपने अधिकारियों को रोकने के लिए बोनस और पैकेज बढ़ा रहा है। 

chat bot
आपका साथी