चार साल में एमएसएमई इकाइयों ने दिए 10 करोड़ रोजगार : गिरिराज सिंह

उन्होंने कहा कि यह तथ्य एमएसएमई को बदनाम करने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 10:43 AM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 10:43 AM (IST)
चार साल में एमएसएमई इकाइयों ने दिए 10 करोड़ रोजगार : गिरिराज सिंह
चार साल में एमएसएमई इकाइयों ने दिए 10 करोड़ रोजगार : गिरिराज सिंह
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि सूक्ष्म, लघु व मझोले उद्योगों (एमएसएमई) ने देश में 2014 से 2018 के बीच दस करोड़ लोगों को रोजगार दिए। उन्होंने कहा कि यह तथ्य एमएसएमई को बदनाम करने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है।

उनका यह बयान उन मीडिया रिपोर्ट के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) के कामगार सर्वे में बेरोजगारी दर 2017-18 में बढ़कर 1972-73 के बाद के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई। सूक्ष्म, लघु व मझोले उद्योग मंत्री सिंह ने कहा कि 2014 से 2018 के बीच 18 लाख इकाइयों ने क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत कर्ज लिया। जबकि उससे पहले 2014 से 2014 के बीच 11 लाख इकाइयों ने कर्ज लिया था। प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत 2014 से 2018 के बीच दो लाख कारोबारियों को लाभ मिला।

chat bot
आपका साथी