टाटा बोर्ड पर साइरस मिस्त्री का पलटवार, कहा डोकोमो मामले में लगे आरोप बेबुनियाद

टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से हटाए गए साइरस मिस्त्री ने डोकोमो मामले में टाटा बोर्ड पर बड़ा पलटवार किया है।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Tue, 01 Nov 2016 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 01 Nov 2016 05:47 PM (IST)
टाटा बोर्ड पर साइरस मिस्त्री का पलटवार, कहा डोकोमो मामले में लगे आरोप बेबुनियाद

नई दिल्ली: टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से हटाए गए साइरस मिस्त्री ने डोकोमो मामले में टाटा बोर्ड पर बड़ा पलटवार किया है। टाटा और जापानी कंपनी डोकोमो के साथ करार में हुए विवाद को सही ढंग से नहीं निपटा पाने के आरोप के विरोध में साइरस मिस्त्री ने कहा कि डोकोमो मामले में टाटा संस की संस्कृति और मूल्यों के अनुसार फैसले न लेने का आरोप गलत और आधारहीन है। उन्होंने कहा कि डोकोमो सौदे के बारे में सभी फैसले टाटा संस के निदेशक मंडल की मंजूरी से ही लिए गए थे।

मिस्त्री ने क्या कहा:

अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए साइरस मिस्त्री ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान उठाए गए सभी कदम सामूहिक रूप से लिए जाने वाले निर्णयों के मुताबिक ही थे। इतना ही नहीं मिस्त्री ने मुकदमा लड़ने के तरीके को लेकर भी स्पष्ट किया कि यह कहना गलत होगा कि (डोकोमो मामले में) जिस तरह से केस लड़ा गया, उसे रतन टाटा और न्यासियों से अनुमति नहीं मिलती।

अब इंडियन होटल्स के गैर कार्यकारी निदेशक ने भी दिया इस्तीफा:

टाटा समूह के एचआर हेड के इस्तीफा देने को ज्यादा दिन भी नहीं बीते थे कि अब एन.एस. राजन ने भी इस्तीफा दे दिया है। वो समूह की कंपनी इंडियन होटल्स लिमिटेड के गैर-कार्यकारी निदेशक थे। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने बीएसई को मंगलवार को भेजी जानकारी में कहा, 'हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि डॉ. एन.एस. राजन ने 28 अक्तूबर 2016 से कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।'

chat bot
आपका साथी