मर्सिडीज बेंज ने भारत में लांच की एसयूवी जीएल-क्लास

लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज बेंज ने गुरुवार को स्पो‌र्ट्स युटिलिटी वैकिल (एसयूवी) जीएल-क्लास पेश किया। दिल्ली में शो रूम में इसकी कीमत 77.5 लाख रुपये है। कंपनी ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी व अपने ब्रांड अंबेसडर बोरिस बेकर से गाड़ी की लांचिंग कराई। मर्सिडीज बेंज इंडिया के एमडी व सीईओ एबरहार्ड केर्न ने

By Edited By: Publish:Fri, 17 May 2013 11:35 AM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
मर्सिडीज बेंज ने भारत में लांच की एसयूवी जीएल-क्लास

नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज बेंज ने गुरुवार को स्पो‌र्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) जीएल-क्लास पेश किया। दिल्ली में शो रूम में इसकी कीमत 77.5 लाख रुपये है।

कंपनी ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी व अपने ब्रांड अंबेसडर बोरिस बेकर से गाड़ी की लांचिंग कराई। मर्सिडीज बेंज इंडिया के एमडी व सीईओ एबरहार्ड केर्न ने कहा कि हम महत्वाकांक्षी हैं। भारत में मर्सिडीज के लिए अपार संभावनाएं हैं और हमारे लिए 2013 आक्रामक साल रहेगा।

केर्न ने कहा कि जीएल क्लास उन चुनिंदा वाहनों में है जिन्हें कंपनी भारत में उतार रही है।

इनमें हैचबैक ए क्लास भी शामिल है। कंपनी जीएल क्लास के 100 वाहनों का आयात करेगी और सितंबर से पुणे निकट चाकन में इन्हें असेंबल किया जाने लगेगा।

chat bot
आपका साथी