मारुति की बिक्री घटी, मगर हुंडई की बढ़ी

बीते महीने में देश की बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में गिरावट आयी है जबकि ह्युंडई, टाटा, फोर्ड, रेनो और महिन्द्रा की घरेलू बिक्री में इजाफा हुआ है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2016 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2016 10:46 PM (IST)
मारुति की बिक्री घटी,  मगर हुंडई की बढ़ी

नई दिल्ली, प्रेट्र। देश की दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में बीते महीने गिरावट आई। ऐसा कंपनी के एक प्रमुख कंपोनेंट वेंडर की ओर से सप्लाई बाधित होने के कारण हुआ। बिक्री के मामले में जून के दौरान होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआइएल) का भी यही हाल रहा। इसके उलट हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, फोर्ड और रेनो की घरेलू बिक्री में इजाफा हुआ है।

पढ़ें - मार्केट में मारुति सुजुकी ब्रिजा का बोलबाला, 25 फीसदी बढ़ा प्रोडेक्शन

इस साल जून में मारुति सुजुकी की बिक्री 10.2 फीसद घट गई। इस दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में 92,133 कारें बेचीं। बीते साल के समान महीने में कार बिक्री का यह आंकड़ा एक लाख से ऊपर था। कंपनी की अल्टो और वैगनआर जैसी कारों वाले मिनी सेगमेंट की बिक्री में सबसे ज्यादा 19.3 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। कॉम्पैक्ट सेगमेंट की स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर और बलेनो की बिक्री भी 12.5 फीसद घटी है। होंडा कार्स इंडिया के लिए जून का महीना बेहद खराब गुजरा। इस कंपनी की बिक्री करीब 38 फीसद लुढ़ककर 11,407 कारों पर सिमट गई।

पढ़ें - मारुति सुजुकी स्विफ्ट के ब्रैंड न्यू अवतार से अक्टूबर में उठेगा पर्दा

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री जून में 9.7 फीसद बढ़कर 39,806 यूनिट पर पहुंच गई। बीते साल के समान महीने में कंपनी ने 36,300 कारें बेची थीं। बिक्री में यह बढ़ोतरी ग्रैंड आइ10, एलीट आइ20 और क्रेटा जैसे मॉडलों के बेहतर प्रदर्शन से कंपनी को फायदा मिला।

समीक्षाधीन माह के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारों की बिक्री पांच फीसद बढ़कर 34,991 यूनिट हो गई। इसी तरह टाटा मोटर्स की पैसेंजर कार बिक्री में 22 फीसद का इजाफा हुआ। कंपनी ने इस दौरान 12,509 कारें बेंची। रेनो की बिक्री दो गुना बढ़कर 11,837 कारों की रही। फोर्ड इंडिया की कार बिक्री बढ़कर 9,469 यूनिट तक पहुंच गई।

ज्यादा बिके दोपहिया वाहन

घरेलू दोपहिया वाहन बाजार में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 1.32 फीसद की मामूली बढ़त के साथ 5,49,533 यूनिट हो गई। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री में 22.52 फीसद का उछाल आया। जून में कंपनी ने कुल 4,27,384 दोपहिया वाहन बेचे। टीवीएस मोटर की बिक्री भी 11 फीसद बढ़कर 2,47,085 यूनिट रही।

chat bot
आपका साथी