मारुति की कार 8000 रुपये तक महंगी हुईं, कंपनी ने पांच महीने बाद फिर बढ़ाए दाम

मारुति सुजुकी ने अपने मॉडल्स के दामों में 8,000 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Fri, 27 Jan 2017 05:50 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jan 2017 06:06 PM (IST)
मारुति की कार 8000 रुपये तक महंगी हुईं, कंपनी ने पांच महीने बाद फिर बढ़ाए दाम
मारुति की कार 8000 रुपये तक महंगी हुईं, कंपनी ने पांच महीने बाद फिर बढ़ाए दाम

नई दिल्ली। देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने हर मॉडल्स के दाम में 8,014 रुपए तक का इजाफा कर दिया है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं। मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान जारी कर बताया कि उसके सभी कॉर मॉडल्स की कीमतों में हुई यह बढ़ोत्तरी 1,500 रुपए से लेकर 8,014 रुपए (दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत) तक की रेंज में की गई है।

कंपनी ने क्यों बढ़ाए दाम:
मारुति का कहना है कि कार कीमतों में यह इजाफा कमोडिटीज के दाम, परिवहन और प्रशासनिक लागत बढ़ने की वजह से किया गया है। आपको बता दें कि कंपनी अपने हैचबैक मॉडल ऑल्टो800 से लेकर क्रॉसओवर एस-क्रॉस की बिक्री करता है जिनकी कीमतें क्रमश: 2.45 लाख और 12.03 लाख (दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत) है।

अगस्त 2016 में भी बढ़े थे दाम:
बीते साल अगस्त महीने में मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार विटारा ब्रेजा की कीमत 20,000 रुपए तक बढ़ा दी थी, साथ ही प्रीमियम हैचबैक बलैनो की कीमत में भी 10,000 रुपए का इजाफा किया गया था। वहीं कंपनी के सेलेक्टेड रेंड मॉडल्स की कीमतों में भी 1,500 से 5,000 रुपए तक का इजाफा किया गया था।

बीते साल अन्य कंपनियों ने भी जनवरी से दाम बढ़ाने की घोषणा की थी:
बीते साल, हुंडई मोटर्स इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, निसान, टोयोटा, रेनॉल्ट, मर्सडीज-बेंज इंडिया और टाटा मोटर्स ने भी अपने कार मॉडल्स की कीमतों में नए साल जनवरी में इजाफा करने की घोषणा की थी।

chat bot
आपका साथी