मारुति सुजुकी ने उपभोक्ताओं, डीलरों को कर्ज दिलाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से मिलाया हाथ

कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ हाथ मिलाया है जिसके तहत बैंक उसका तरजीही वित्तपोषक बन जाएगा।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 05:52 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2019 06:02 PM (IST)
मारुति सुजुकी ने उपभोक्ताओं, डीलरों को कर्ज दिलाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से मिलाया हाथ
मारुति सुजुकी ने उपभोक्ताओं, डीलरों को कर्ज दिलाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से मिलाया हाथ

नई दिल्ली (पीटीआइ)। मारुति सुजुकी इंडिया ने डीलरों और उपभोक्ताओं को कर्ज उपलब्ध कराने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से करार किया है। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ हाथ मिलाया है जिसके तहत बैंक उसका तरजीही वित्तपोषक बन जाएगा।

कंपनी ने कहा कि इस भगीदारी से डीलरों के साथ ही उपभोक्ताओं को अधिक अनुकूल वित्तीय विकल्प मुहैया कराने की सहूलियत मिलेगी। बयान के अनुसार, डीलरों को बैंक ऑफ बड़ौदा के श्रृंखला वित्तपोषण के मौजूदा कार्यक्रम के तहत कर्ज दिया जाएगा। कंपनी के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, 'हमें इस बात का भरोसा है कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक के साथ इस भागीदारी से हमारे उपभोक्ताओं और डीलरों को आधुनिक बैंकिंग एवं वित्तीय समाधान उपलब्ध होगा।'

बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी और सीईओ पी एस जयकुमार ने कहा, 'ऑटो लोन/कमर्शियल फाइनेंस सेगमेंट में उपलब्ध बड़ी संभावनाओं को देखते हुए, हमें उम्मीद है कि यह समझौता इन सेगमेंट में हमारी उपस्थिति को मजबूत करेगा और भारत में मारुति सुजुकी के लिए बाजार में ज्यादा संभावना होगी।'

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी