हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 136 अंक टूटा

आज के प्रमुख शेयरों में अडाणी पोर्ट्स बीपीसीएल कोल इंडिया एनटीपीसी और सन फार्मा के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं भारती एयरटेल हीरो मोटोकॉर्प मारुति इचर मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:08 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:08 PM (IST)
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 136 अंक टूटा
Market Latest Updates Sensex Closes 136 Points Lower As Markets Extend Losses To Third Straight Day

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 135.78 अंक टूटकर 39,614.07 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.40 अंकों की गिरावट के साथ  11,642.40 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान और 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स 50.71 अंक नीचे 39699.14 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 7.90 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11662.90 पर हुई थी। दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा। 

आज के प्रमुख शेयरों में अडाणी पोर्ट्स, बीपीसीएल, कोल इंडिया, एनटीपीसी और सन फार्मा के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, इचर मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज आईटी, फार्मा, मीडिया, मेटल और रियल्टी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, ऑटो और फाइनेंस सर्विसेज लाल निशान पर बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स में भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा चार प्रतिशत का नुकसान हुआ। मारुति, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही। इसके विपरीत टाटा स्टील, एनटीपीसी, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस लाभ में रहे। 

ईद-ए-मिलाद के अवसर पर आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार बंद रहे। इस मौके पर अवकाश के कारण विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार नहीं हुआ। 

chat bot
आपका साथी