दलाल स्ट्रीट में तेजी का दौर जारी

दलाल स्ट्रीट में सोमवार को लगातार चौथे सत्र में तेजी आई। मानसून बेहतर रहने की भविष्यवाणी और व्यापक आर्थिक आंकड़ों के सकारात्मक रहने के कारण निवेशक उत्साहित हैं। इस जोश में उन्होंने शेयरों में चौतरफा लिवाली की।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Mon, 18 Apr 2016 09:47 AM (IST) Updated:Mon, 18 Apr 2016 07:01 PM (IST)
दलाल स्ट्रीट में तेजी का दौर जारी

मुंबई, प्रेट्र। दलाल स्ट्रीट में सोमवार को लगातार चौथे सत्र में तेजी आई। मानसून बेहतर रहने की भविष्यवाणी और व्यापक आर्थिक आंकड़ों के सकारात्मक रहने के कारण निवेशक उत्साहित हैं। इस जोश में उन्होंने शेयरों में चौतरफा लिवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 189.61 अंक चढ़कर 25816.36 अंक पर पहुंच गया। यह इस संवेदी सूचकांक का साढ़े तीन माह का ऊंचा स्तर है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 64.25 अंक बढ़कर 7914.70 अंक पर बंद हुआ।

थोक मूल्यों पर आधारित महंगाई दर के लगातार 17वें महीने शून्य से नीचे रहने की खबर ने भी बाजार का मूड अच्छा किया। निवेशकों को रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में और कटौती की उम्मीद है। नतीजों के सीजन की अच्छी शुरुआत ने भी घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा को मजबूत बनाकर रखा है।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 25833.16 अंक पर मजबूत खुला। इसका निचला स्तर 25634.12 अंक रहा। अंतिम कारोबारी घंटों में निवेशकों की तेज लिवाली के झोंके में सेंसेक्स ने 25870.03 अंक का ऊंचा स्तर छूआ। बीएसई के सूचकांकों में रीयल एस्टेट, आइटी और टेक्नोलॉजी ज्यादा बढ़े। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 16 कंपनियों के शेयर चढ़े, जबकि 14 में गिरावट दर्ज की गई।

पढ़ें- मॉनसून बेहतर रहा तो साल के अंत तक सेंसेक्स पहुंचेगा 35000 के पार!

chat bot
आपका साथी