LPG Cylinder Price 1 September 2020: रसोई गैस सिलेंडर के लिए चुकाने होंगे कम दाम, जानिए नया रेट

gas cylinder price इस महीने उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे नहीं चुकाने होंगे। जानिए इस महीने कितना लगेगा दाम

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 08:18 AM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 08:02 AM (IST)
LPG Cylinder Price 1 September 2020: रसोई गैस सिलेंडर के लिए चुकाने होंगे कम दाम, जानिए नया रेट
LPG Cylinder Price 1 September 2020: रसोई गैस सिलेंडर के लिए चुकाने होंगे कम दाम, जानिए नया रेट

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इस महीने उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे नहीं चुकाने होंगे। गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर 14.2 किग्रा की कीमत में इजाफा नहीं हुआ है और कुछ शहरों में इसके दाम कम हुए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने LPG रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम 594 रुपये पर स्थिर हैं। अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। IOC की वेबसाइट पर दिए गए प्राइस के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 2 रुपये तक सस्ता हो गया है।

क्या है कीमत

दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर स्थिर है। मुंबई की बात करें तो यहां बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये है। हालांकि, चेन्नई में इसकी कीमत में 50 पैसे प्रति सिलेंडर की कमी आई है और यह कम होकर अब 610 रुपये पर आ गई है। कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें 50 पैसे प्रति सिलेंडर बढ़ गई हैं।

19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत

19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की बात करें तो इसके कीमतों में गिरावट आई है। IOC की वेबसाइट पर दिए गए मूल्य के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 2 रुपये तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 2 रुपये कम होकर 1133 रुपये पर आ गई है। कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1198.50 रुपये से गिरकर 1196.50 रुपये पर आ गई है। मुंबई में इसकी कीमत 1091 रुपये से घटकर 1089 रुपये प्रति सिलेंडर है। जबकि, चेन्नई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1253 रुपये से घटकर 1250 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

chat bot
आपका साथी