रुपये की कमजोरी पड़ेगी दिग्गज कंपनियों पर भारी

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रुपये की गिरावट से विदेश से कर्ज लेने वाली कई कंपनियों का मुनाफा प्रभावित होने वाला है। अगर रुपये की कीमत में ज्यादा सुधार नहीं हुआ तो टाटा, भारती, हिंदुजा समूह की कई नामी गिरामी कंपनियों के मुनाफे पर भारी मार पड़ेगी।

By Edited By: Publish:Thu, 13 Jun 2013 09:23 AM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
रुपये की कमजोरी पड़ेगी दिग्गज कंपनियों पर भारी

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रुपये की गिरावट से विदेश से कर्ज लेने वाली कई कंपनियों का मुनाफा प्रभावित होने वाला है। अगर रुपये की कीमत में ज्यादा सुधार नहीं हुआ तो टाटा, भारती, हिंदुजा समूह की कई नामी गिरामी कंपनियों के मुनाफे पर भारी मार पड़ेगी।

इन कंपनियों ने भारी-भरकम विदेशी कर्ज ले रखा है। कमजोर रुपये की वजह से इनके लिए कर्ज की लागत बढ़ती जा रही है। साथ ही विदेश में कारोबार बढ़ाने के लिए जिन कंपनियों बाहरी एजेंसियों से लोन लिए हैं, उनके लिए भी मुश्किल बढ़ेगी। रेटिंग एजेंसी फिच की रिपोर्ट के मुताबिक अब भारतीय कंपनियां घरेलू कर्ज का भुगतान करने के लिए विदेश से कर्ज लेने के विकल्प को आजमाने से पहले कई बार सोचेंगी।

अडानी पावर, अशोक लीलैंड, रिलायंस कम्युनिकेशंस, भारती टेलीकॉम जैसी कंपनियों को इससे नुकसान उठाना पड़ सकता है। हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू, जेएसपीएल, सेसा गोवा जैसी निजी कंपनियों के अलावा सरकारी क्षेत्र की सेल, नाल्को, एचपीसीएल, बीपीसीएल जैसी कंपनियों ने भी विदेशी कर्ज ले रखे हैं। अब इन कंपनियों के लिए विदेशी कर्ज की लागत का बोझ बढ़ जाएगा।

chat bot
आपका साथी