शेयर बाजार में बढ़त: सेंसेक्स 137 अंक मजबूत, निफ्टी 11,800 के नीचे बंद

जबकि एक बार यह नीचे आकर 39563.07 अंको तक कारोबार करते पाया गया। आज बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 03:55 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 03:55 PM (IST)
शेयर बाजार में बढ़त: सेंसेक्स 137 अंक मजबूत, निफ्टी 11,800 के नीचे बंद
शेयर बाजार में बढ़त: सेंसेक्स 137 अंक मजबूत, निफ्टी 11,800 के नीचे बंद

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बजट के अगले दिन यानी सोमवार 3 फरवरी को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 136.78 अंकों की बढ़त के साथ 39,872.31 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62.20 अंक बढ़कर 11,724.05 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान, 21 लाल निशान और 1 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। आज दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 40,014.90 अंकों के उच्च स्तर तक गया, जबकि एक बार यह नीचे आकर 39,563.07 अंको तक कारोबार करते पाया गया। आज बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला।  

chat bot
आपका साथी