शराब की बिक्री की अनुमति दीजिए, अवैध कारोबार से सरकारी खजाने को हो रहा नुकसान: CIABC

CIABC के महानिदेशक विनोद गिरी ने अपने पत्र में लिखा है कि राज्य में अवैध और नकली शराब की बिक्री से जुड़ी रिपोर्ट्स में वृद्धि हुई है। (तस्वीर सांकेतिक है।)

By Ankit KumarEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 07:16 AM (IST)
शराब की बिक्री की अनुमति दीजिए, अवैध कारोबार से सरकारी खजाने को हो रहा नुकसान: CIABC
शराब की बिक्री की अनुमति दीजिए, अवैध कारोबार से सरकारी खजाने को हो रहा नुकसान: CIABC

नई दिल्ली, पीटीआइ। कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेजेज कंपनीज (CIABC) ने दस राज्य सरकारों से शराब की बिक्री की अनुमति देने का आग्रह किया है। संगठन ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध से अवैध एवं नकली शराब की बिक्री को बढ़ावा मिला है। CIABC का कहना है कि इससे सरकारी खजाने को नुकसान हो रहा है। संगठन ने कहा है कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते शराब की सभी होलसेल और रिटेल दुकानें बंद हैं। CIABC ने कहा है कि उसने दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश को इस संबंध में पत्र लिखा है। 

CIABC के महानिदेशक विनोद गिरी ने अपने पत्र में लिखा है कि राज्य में अवैध और नकली शराब की बिक्री से जुड़ी रिपोर्ट्स में वृद्धि हुई है। पत्र में कहा गया है कि इससे लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर दिक्कतें पैदा हो सकती हैं और कानून-व्यवस्था पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

संगठन ने सभी राज्य सरकारों से शराब से जुड़े सभी लाइसेंसों एवं मंजूरियों की मियाद को बढ़ाने का आग्रह भी किया है। 

गिरी ने कहा कि शराब राज्य सरकारों के लिए आय का बड़ा महत्वपूर्ण स्रोत है और शराब की रिटेल दुकानों को बंद किए जाने के कारण राज्य सरकारों को कर के रूप में राजस्व नहीं मिल रहा है जो कोरोनावायरस महामारी से लड़ाई के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को चिकित्सा कारणों से शराब की जरूरत होती है और इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए। 

chat bot
आपका साथी