LIC 1 दिसंबर से बंद करेगा अपनी जीवन अक्षय पॉलिसी, जानिए क्या है वजह

जीवन अक्षय पॉलिसी ने इस साल अबतक एलआईसी के राजस्व में 10,000 करोड़ रुपये का योगदान किया है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Wed, 29 Nov 2017 02:41 PM (IST) Updated:Wed, 29 Nov 2017 03:07 PM (IST)
LIC 1 दिसंबर से बंद करेगा अपनी जीवन अक्षय पॉलिसी, जानिए क्या है वजह
LIC 1 दिसंबर से बंद करेगा अपनी जीवन अक्षय पॉलिसी, जानिए क्या है वजह

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपने जीवन अक्षय प्रोडक्ट को अगले महीने से बंद कर रहा है। मौजदा समय में ब्याज दरों में लगातार कटौती के चलते यह वर्तमान ब्याज दर (रिटर्न) देने में सक्षम नहीं है। हालांकि कंपनी कोई नया प्लान कम ब्याज दरों पर लॉन्च भी कर सकती है। यह जानकारी वरिष्ठ कार्यकारी ने दी है।

जीवन अक्षय एलआईसी के लिए सबसे ज्यादा कमाई कराने वाली पॉलिसी साबित हुई है। एलआईसी की यह दुधारू गाय समझी जाने वाली पॉलिसी कंपनी के नए बिजनेस की कुल आय में से चौथाई फीसद की हिस्सेदारी रखती है। इस सिंगल प्रीमियम प्लान ने इस साल अबतक एलआईसी के राजस्व में 10,000 करोड़ रुपये का योगदान किया है। जबकि बीते दो वर्षों में इसका 22000 करोड़ रुपये का योगदान रहा था। जानकारी के लिए बता दें कि एलआईसी की यह स्कीम मौजूदा समय में 7.5 फीसद का ब्याज दे रही है।

एलआईसी की इस पॉलिसी को अच्छी खासी प्रतिक्रिया देखने को मिली है, जिसमें मिलने वाला रिटर्न (ब्याज) 10 साल की सरकारी प्रतिभूतियों से आधे प्रतिशत अंक अधिक है। कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी ने कहा, “हम इस पॉलिसी को एक दिसंबर से बंद कर रहे हैं। ” उन्होंने यह भी बताया कि वे रिवाइज्ड प्लान के लिए इरडा के पास फाइल करेंगे जो 6-6.5 फीसद तक का रिटर्न देगा। सिंगल प्रीमियम गारंटीड प्रोडक्ट्स इंश्योरर्स को रेवेन्यू जनरेट करने में मदद करता है। इंश्योरर्स ने देश में नोटबंदी लागू होने के बाद से पॉलिसी पर ब्याज दरों को कई बार संशोधित किया है।

chat bot
आपका साथी