सिर्फ ऑनलाइन लेनदेन में इस्तेमाल होते हैं 10-15 फीसद कार्ड

देश में 36.

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 10:47 AM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 11:09 AM (IST)
सिर्फ ऑनलाइन लेनदेन में इस्तेमाल होते हैं 10-15 फीसद कार्ड

मुंबई। देश में 36.9 करोड़ डेबिट और क्रेडिट कार्ड हैं। इनमें से 10-15 प्रतिशत कार्ड केवल ऑनलाइन लेनदेन के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। रिजर्व बैंक की तरफ से बुधवार को यह जानकारी दी गई।

प्लास्टिक मनी का इस्तेमाल बढ़ने के मामले में भारत दुनिया के अग्रणी देशों में शुमार है। यहां तकरीबन 35 करोड़ डेबिट कार्ड और 1.9 करोड़ क्रेडिट कार्ड चलन में हैं। रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है, 'विवेकाधीन श्रेणी की खरीदारी में क्रेडिट कार्ड की हिस्सेदारी ज्यादा है, जबकि रोजमर्रा के जरूरी खर्चो में डेबिट कार्ड का इस्तेमाल अधिक किया जाता है। मसलन, बिजली, पानी, फोन आदि के बिल चुकाने में। क्रेडिट कार्ड से होने वाले लगभग 30 प्रतिशत खर्च ऑनलाइन किए जाते हैं। कम से कम 10-15 फीसद लोग अपने कार्ड केवल ऑनलाइन इस्तेमाल करते हैं। इनमें से ज्यादातर लोग छोटे शहरों के हैं।'

पढ़ें : क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान में देरी होने पर पेनल्टी कम

पढ़ें : कम होंगे ऑनलाइन बैंकिंग के जोखिम

chat bot
आपका साथी