डिजिटल इंडिया कैंपेन के लिए कोनिका-मिलोल्टा तैयार

फोटोकॉपी मशीन बनाने वाली जापानी कंपनी कोनिको-मिनोल्टा ने डिजिटल इंडिया अभियान में भागीदारी के लिए नए इमेजिंग उत्पाद पेश करने की तैयारी की है। कंपनी के ये उत्पाद ऐसे होंगे जिन्हें सीधा क्लाउड प्रणाली से जोड़ा जा सकेगा और इंटरनेट के जरिए स्कैन की गई चीजें कहीं भी भेजी जा सकेंगी। कोनिका

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2015 10:38 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2015 10:45 AM (IST)
डिजिटल इंडिया कैंपेन के लिए कोनिका-मिलोल्टा तैयार

नई दिल्ली। फोटोकॉपी मशीन बनाने वाली जापानी कंपनी कोनिको-मिनोल्टा ने डिजिटल इंडिया अभियान में भागीदारी के लिए नए इमेजिंग उत्पाद पेश करने की तैयारी की है।

कंपनी के ये उत्पाद ऐसे होंगे जिन्हें सीधा क्लाउड प्रणाली से जोड़ा जा सकेगा और इंटरनेट के जरिए स्कैन की गई चीजें कहीं भी भेजी जा सकेंगी।

कोनिका मिनोल्टा के कार्यकारी महाप्रबंधक (विपणन) वी. बालाकृष्णन ने कहा 'कंपनी ने भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान में योगदान के लिए कई उत्पाद पेश करने की योजना पर काम कर रही है।'

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी