पेट्रोल से सस्ता विमान ईधन

नई दिल्ली [जेएनएन]। मंगलवार को पेट्रोल के दाम में भारी कमी के बाद तेल कंपनियों ने बुधवार को हवाई ईधन [एटीएफ] की कीमतों में भी 5.35 फीसद की बड़ी कटौती करने की घोषणा की है। इससे दिल्ली में इसकी कीमत 3,545.

By Edited By: Publish:Wed, 01 May 2013 08:49 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
पेट्रोल से सस्ता विमान ईधन

नई दिल्ली [जेएनएन]। मंगलवार को पेट्रोल के दाम में भारी कमी के बाद तेल कंपनियों ने बुधवार को हवाई ईधन [एटीएफ] की कीमतों में भी 5.35 फीसद की बड़ी कटौती करने की घोषणा की है। इससे दिल्ली में इसकी कीमत 3,545.94 रुपये घटकर 62,649.95 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। एक अप्रैल को भी एटीएफ के दाम 5.5 फीसद [3,884.98 रुपये] घटाए गए थे। ताजा कटौती के बाद दिल्ली और मुंबई जैसे दो बड़े महानगरों में एटीएफ प्रति लीटर पेट्रोल से भी सस्ता हो गया है। इन दोनों शहरों से ही सबसे ज्यादा उड़ानें भरी जाती हैं।

दिल्ली में जहां पेट्रोल अब 63.09 रुपये प्रति लीटर मिलने लगा है, वहीं विमान ईधन बुधवार मध्य रात्रि से 62.65 रुपये प्रति लीटर का हो गया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 69.73 रुपये और एटीएफ 64.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है। एक किलोलीटर में एक हजार लीटर होते हैं। इस कमी से जहां हवाई किराए घटने की उम्मीद बढ़ गई है, वहीं आम आदमी खुद को ठगा महसूस कर रहा है। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुकाबले पेट्रोल के दाम में और कटौती होनी चाहिए थी। बुधवार को लंदन में ब्रेंट क्रूड घटकर 100.77 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। भारत अंतरराष्ट्रीय बाजार से ज्यादातर ब्रेंट क्रूड ही खरीदता है। चीन की विकास दर कम रहने की आशंका को देखते हुए लंदन में कच्चा तेल आने वाले कुछ दिनों में 100 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे आ सकता है। वैसे न्यूयॉर्क के बाजार में यह 92.26 डॉलर प्रति बैरल मिल रहा है।

एयरलाइनें अक्सर इस बात का रोना रोती हैं कि राज्य सरकारें एटीएफ पर ज्यादा वैट या सेल्स टैक्स वसूल रही हैं। मगर कई राज्य ऐसे हैं जहां पेट्रोल-डीजल पर वैट ज्यादा है। उदाहरण के लिए दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद को ही लें। दिल्ली की सीमा पार करते ही अगर आपको पेट्रोल भराने की जरूरत महसूस हुई तो इन शहरों में आपको दिल्ली के मुकाबले इसके लिए 6.13 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। यहां इसकी कीमत 69.22 रुपये प्रति लीटर है।

टेबल

शहर, एटीएफ, पेट्रोल

दिल्ली, 62.65, 63,09

मुंबई, 64.62, 69.73

[कीमत रुपये प्रति लीटर में]

chat bot
आपका साथी