IRCTC ने पेश किया 10 दिन का टूर पैकेज, मिल रहा है बैंकॉक और सिंगापुर जाने का मौका

आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए बेस्ट ऑफ एशिया पैकेज पेश किया है जानिए क्या इसकी डिटेल्स

By Surbhi JainEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 11:36 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jun 2018 11:33 AM (IST)
IRCTC ने पेश किया 10 दिन का टूर पैकेज, मिल रहा है बैंकॉक और सिंगापुर जाने का मौका
IRCTC ने पेश किया 10 दिन का टूर पैकेज, मिल रहा है बैंकॉक और सिंगापुर जाने का मौका
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने अब नये टूर पैकेज की पेशकश की है। इसका नाम ''बेस्ट ऑफ एशिया'' रखा गया है। यह टूर 9 रात और 10 दिन का है। इसमें मुंबई से बैंकॉक, कुआलालंपुर और सिंगापुर जैसे गंतव्य शामिल हैं। इस टूर के लिए एयर इंडिया और एयर एशिया की इकोनॉमी क्लास से यात्रा की जा सकती है। इस ऑफर के तहत यात्रा 11 अगस्त, 2018 से शुरू होगी। पैकेज की शुरुआती कीमत 99,790 रुपये प्रति व्यक्ति (ट्रिपल ऑक्यूपेंसी सेगमेंट) रखी गई है जिसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) शामिल है।

जानिए आईआरसीटीसी टूरिज्म बेस्ट ऑफ एशिया के ऑफर से जुड़ी अहम बातें: डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी सेगमेंट के लिए टूर पैकेज का टैरिफ 99790 रुपये से शुरू है। वहीं, सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टैरिफ 1,20,090 रुपये है। मुंबई से बैंकॉक के लिए एयर इंडिया के इकोनॉमी क्लास और बैंकॉक से कुआलालंपुर तक के लिए एयर एशिया से सफर किया जा सकेगा। आईआरसीटीसी के टूर के टूर पैकेज में एंट्री चार्जेज के साथ घूमने फिरने की जगह का भ्रमण भी शामिल है। पटाया में उदाहरण के तौर पर अलकजर शो, कोरल आइलैंड का टूर इसमें शामिल है। बैंकॉक में बैंकॉक सिटी टूर, सफारी वर्ल्ड और मरीन पार्क जगह शामिल हैं। कुआलालंपुर में बटु केव्स, पुत्रजया सिटी टूर कुआलालंपुर सिटी टूर शामिल हैं। सिंगापुर में सिंगापुर सिटी टूर (जिसमें मर्लियन पार्क और सिंगापुर फ्लायर शामिल है), सेंटोसा आइलैंड, सिंगापुर जू प्लेस हैं। पैकेज में वीजा फीस, सभी एयरपोर्ट ट्रांस्फर्स और एसी डिलक्स कोच में घूमने फिरने की जगह का भ्रमण शामिल हैं। आइआरसीटीसी 70 से कम आयु के यात्रियों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस भी दे रहा है। हालांकि, सभी निजी खर्चे जैसे कि लॉन्ड्री, लिकर, ड्राइवर्स और वेटर्स को टिप आदि इस पैकेज में शामिल नहीं हैं। 

chat bot
आपका साथी