IPO में पैसा लगाकर निवेशकों ने कमाया मोटा मुनाफा, मिला 325% तक का रिटर्न

वित्त वर्ष 2018 में 41 कंपनियों ने पेश किये अपने IPO

By Surbhi JainEdited By: Publish:Mon, 30 Apr 2018 12:16 PM (IST) Updated:Tue, 01 May 2018 10:13 AM (IST)
IPO में पैसा लगाकर निवेशकों ने कमाया मोटा मुनाफा, मिला 325% तक का रिटर्न
IPO में पैसा लगाकर निवेशकों ने कमाया मोटा मुनाफा, मिला 325% तक का रिटर्न

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। प्राइमरी मार्केट निवेशकों के लिए वित्त वर्ष 2018 में अच्छा रहा है। इस दौरान करीब 65 फीसद नई सूचीबद्ध कंपनियों ने अपने इश्यू प्राइज से ऊपर कारोबार किया। इसके चलते इन कंपनियों ने निवेशकों को तीन गुना तक का रिटर्न दिया।

बीते वित्त वर्ष में 41 कंपनियों में से 27 कपंनियों ने आईपीओ में तय किये गये इश्यू प्राइज से ऊपर कारोबार किया। शेष 14 कंपनियां हालांकि, निवेशकों को आकर्षित करने में विफल रहीं और ये अपने इश्यू प्राइज से नीचे रहीं। यह जानकारी एनएसई के विश्लेषण से मिली है।

इन 27 कंपनियों ने निवेशकों को एक फीसद से लेकर 325 फीसद तक का रिटर्न दिया है। इनमें से छह ने 27 अप्रैल, 2018 तक 100 फीसद तक का रिटर्न दिया है। शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स, जिसने बीते वर्ष अप्रैल में बाजार में कदम रखा, ने शेयरप्राइसेज में सबसे तेज बढ़ोतरी की और इसके शेयर्स इंश्यू प्राइज से 325 फीसद तक उछले।

एपेक्स फ्रोजन फूड्स के प्रारंभिक शेयर सेल ऑफर ने 270 फीसद तक का रिटर्न दिया जबकि सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने निवेशकों को 258 फीसद तक का रिटर्न दिया।

इसके अलावा, एस्ट्रॉन पेपर एंड बोर्ड मिल्स और पीएसपी प्रोजेक्ट्स अपने इश्यू प्राइज से 174 फीसद तक उछले थे। इसके अलावा, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने इश्यू प्राइज से 103 फीसद तक चढ़कर कारोबार किया। जिन अन्य कंपनियों ने अच्छे रिटर्न दिये हैं उनमें सीडीएसएल, डिक्सन टेक्नोलॉजी (इंडिया) लिमिटेड, बंधन बैंक, कोचिन शिपार्ड, गोदरेज एग्रोवेट, प्रताप स्नैक्स और सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी