पेंशन की इस सरकारी स्कीम में अब करें Paytm Money के जरिये निवेश, PFRDA की मिली मंजूरी

देश में Paytm Money के 50 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 12:19 PM (IST) Updated:Thu, 14 May 2020 08:04 AM (IST)
पेंशन की इस सरकारी स्कीम में अब करें Paytm Money के जरिये निवेश, PFRDA की मिली मंजूरी
पेंशन की इस सरकारी स्कीम में अब करें Paytm Money के जरिये निवेश, PFRDA की मिली मंजूरी

नई दिल्ली, पीटीआइ। पेंशन से जुड़ी सरकार की बेहद लोकप्रिय योजना NPS में निवेश अब और आसान हो गया। इच्छुक लोग अब Paytm Money एप के जरिए भी National Pension System (NPS) में निवेश कर सकते हैं। Paytm Money ने मंगलवार को यह जानकारी दी। Paytm Money ने जानकारी दी है कि उसे इस संबंध में पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) से मंजूरी मिल गई है। Paytm Money की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एप पर NPA को जोड़े जाने से निवेशकों को फायदा मिलेगा। 

वर्ष 2009 में एनपीएस का 'ऑल सिटिजन मॉडल' शुरू किया गया था। इसके बाद कोई भी व्यक्ति  NPS में निवेश कर सकता है। इस बयान में कहा गया है कि ऑल सिटिजन मॉडल के तहत 13 लाख निवेशकों ने इस स्कीम में निवेश किया है। पेटीएम मनी ने कहा है कि वह निवेशकों को इस फंड में निवेश के लिए आसान डिजिटल विकल्प उपलब्ध करा रही है। कंपनी का लक्ष्य इस सरल डिजिटल निवेश विकल्प के जरिए NPS में निवेश करने वालों की संख्या में कई गुना तक की वृद्धि करने का है।

Paytm के प्रेसिडेंट (फाइनेंशियल सर्विसेज) अमित नैयर ने कहा, ''भारत में कामकाजी युवाओं की आबादी बहुत बड़ी है। ऐसे देश में रिटायरमेंट प्लानिंग को आसान बनाए जाने की जरूरत है। हम करोड़ों भारतीयों को NPS में निवेश करने एवं रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद करना चाहते हैं।''

उन्होंने कहा कि NPS के जरिए यूजर्स अधिक टैक्स की बचत कर सकते हैं और इस तरह यह पेटीएम प्लेटफॉर्म पर पहले से उपलब्ध टैक्स सेवर म्यूचुअल फंड के पूरक के तौर पर काम करेगा।

पेटीएम मनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसके प्लेटफॉर्म पर NPS में निवेश के दो विकल्प मिलेंगे। टीयर-1 ऑप्शन कर बचत से जुड़ी योजना है जबकि टीयर-2 में लॉक-इन पीरियड का झंझट नहीं है। 

देश में Paytm Money के 50 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं।

chat bot
आपका साथी