Infosys Q4 Results: कंपनी का शुद्ध मुनाफा 6.3% बढ़ा, कमाई भी बढ़ी

Infosys ने BSE को बताया है कि एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी को 4078 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 20 Apr 2020 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2020 07:26 AM (IST)
Infosys Q4 Results: कंपनी का शुद्ध मुनाफा 6.3% बढ़ा, कमाई भी बढ़ी
Infosys Q4 Results: कंपनी का शुद्ध मुनाफा 6.3% बढ़ा, कमाई भी बढ़ी

नई दिल्ली, पीटीआइ। आइटी सर्विस से जुड़ी देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी Infosys का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 6.3% फीसद बढ़कर 4,335 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से पैदा अनिश्चितताओं के कारण कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की आमदनी को लेकर किसी तरह का अनुमान प्रकट नहीं किया है। Infosys ने BSE को बताया है कि एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी को 4,078 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने बताया है कि जनवरी-मार्च, 2020 की अवधि में उसकी आय आठ फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 23,267 करोड़ रुपये रही। पिछले साल जनवरी से मार्च के बीच कंपनी को 21,539 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी। 

Infosys ने शेयर बाजारों को जानकारी दी गई जानकारी में कहा, ''कोविड-19 की वजह से कारोबार से जुड़ी अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए कंपनी इस समय वित्त वर्ष 2020-21 में आमदनी और मार्जिन के बारे में किसी तरह का अनुमान प्रकट करने की स्थिति में नहीं है।''

Infosys Q4 net profit up 6.3 pc at Rs 4,335 crore; revenue rises 8 pc to Rs 23,267 crore

— Press Trust of India (@PTI_News) April 20, 2020

Infosys says it will provide guidance after visibility improves

— Press Trust of India (@PTI_News) April 20, 2020

Infosys के सीइओ और एमडी सलील पारेख ने तेजी से बदलते परिदृश्य में अपने क्लाइंट्स को सतत सर्विस उपलब्ध कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आने वाले अगले कुछ दिन चुनौतीपूर्ण हैं लेकिन आगे बहुत अच्छी संभावनाएं हैं।

Infosys के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रवीण राव ने बताया कि मार्च के अंतिम कुछ सप्ताहों से कोविड-19 के कारण ऑपरेटिंग मॉडल पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है। वित्त वर्ष 2019-20 में Infosys का शुद्ध लाभ आठ फीसद की वृद्धि के साथ 16,639 करोड़ रुपये पर रहा। इस दौरान कंपनी की आमदनी भी 9.8 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 90,791 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने 9.50 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतिम लाभांश देने का फैसला किया है।

chat bot
आपका साथी