Inflation: महंगाई की चपेट में यूरो करेंसी वाले 19 देश, पाकिस्तान-श्रीलंका में आर्थिक संकट; जानिए अमेरिका और भारत का हाल

महंगाई की उच्च दर से दुनिया पस्त हो चुकी है। इसको बड़ी इकोनॉमी वाले अमेरिका जैसे देश भी कंट्रोल करने में असमर्थ रहे हैं। यूरोपीय देश भी अब इसकी चपेट में हैं। यूरो करेंसी वाले 19 देशों में महंगाई रिकार्ड 8.6 प्रतिशत पर पहुंच गई है। पाकिस्तान-श्रीलंका में आर्थिक संकट है।

By Sarveshwar PathakEdited By: Publish:Sat, 02 Jul 2022 07:58 AM (IST) Updated:Sun, 03 Jul 2022 06:52 AM (IST)
Inflation: महंगाई की चपेट में यूरो करेंसी वाले 19 देश, पाकिस्तान-श्रीलंका में आर्थिक संकट; जानिए अमेरिका और भारत का हाल
Inflation: महंगाई की चपेट में यूरो करेंसी वाले 19 देश

नई दिल्ली, एपी / बिजनेस डेस्क। यूरो करेंसी का इस्तेमाल करने वाले 19 देशों में जून में महंगाई रिकार्ड 8.6 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इन देशों को यूरोजोन भी कहा जाता है। यूरोपियन यूनियन सांख्यिकीय एजेंसी के आंकड़ों के मुताबिक, रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण ऊर्जा लागत बढ़ने और खाद्य कीमतों में तेजी के कारण महंगाई दर में वृद्धि हुई है। इससे पहले मई में इन देशों में महंगाई दर रिकार्ड 8.1 प्रतिशत पर पहुंच गई थी।

आंकड़ों के मुताबिक, मई के मुकाबले जून में यूरोजोन में ऊर्जा की कीमतों में 41.9 प्रतिशत, खाद्य, अल्कोहल और तंबाकू की कीमतों में 8.9 प्रतिशत की तेज बढ़ोतरी रही है। कपड़ों, कार, कंप्यूटर और किताबों की कीमतों में मई के मुकाबले जून में 4.3 प्रतिशत की वृद्धि रही।

यूरोजोन में पिछले साल से महंगाई में मासिक आधार पर लगातार वृद्धि हो रही है। युद्ध के कारण इस क्षेत्र में निवास करने वाले 34.3 करोड़ लोगों का जीवनयापन खर्च बढ़ गया है। उपभोक्ता कीमतों पर काबू पाने के लिए यूरोपियन केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी की योजना बना रहा है।

महंगाई की तगड़ी मार झेल रहा अमेरिका
वर्तमान समय में पूरी दुनिया महंगाई की मार झेल रही है। अमेरिका जैसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश भी उच्च महंगाई की चपेट में हैं। अमेरिका में महंगाई दर 40 साल के उच्च स्तर 8.6 प्रतिशत पर पहुंच गई है।  

भारत में क्या है भी महंगाई का हाल

भारत में भी महंगाई आसमान छू रही है। अप्रैल में देश की खुदरा मंहगाई दर 7.79 फीसद की दर पर पहुंच गई थी, जो पिछले 8 सालों का इसका सबसे उच्चतम स्तर था। हालांकि, यह अभी आरबीआइ के अनुमानित रेंज (2 से 6 फीसद) से ऊपर बनी हुई है। 

पाकिस्तान और श्रीलंका में आर्थिक संकट

पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच महंगाई दर 13 साल के सबसे उच्च स्तर 21.32 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वहीं, पाकिस्तान सरकार ने छह अरब डालर के बेलआउट पैकेज के लिए आइएमएफ की शर्तों को मानते हुए पेट्रोलियम पदार्थों के दाम भी एक बार फिर बढ़ा दिए हैं। वहीं, श्रीलंका की भी हालत बेहद खराब है। श्रीलंका और पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी