इंडसइंड बैंक का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा उछला, नतीजों के बाद शेयर्स में दिखी तेजी

वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक का मुनाफा 29.2 फीसदी उछलकर 750.6 करोड़ रुपए हो गया है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Wed, 11 Jan 2017 02:17 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jan 2017 08:36 PM (IST)
इंडसइंड बैंक का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा उछला, नतीजों के बाद शेयर्स में दिखी तेजी

नई दिल्ली। वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक का मुनाफा 29.2 फीसदी उछलकर 750.6 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं बीते वर्ष की समान अवधि में बैंक का मुनाफा 581 करोड़ रुपए रहा था। बैंक को हुए इस मुनाफे का सीधा असर बैंक के स्टॉक्स पर भी दिखा है। बुधवार के कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक के स्टॉक में 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। करीब 2.30 बजे बैंक का शेयर 62.85 अंकों की तेजी के साथ 1223.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बैंक की ब्याज आय में दिखा इजाफा:
तीसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 34.5 फीसदी बढ़कर 1578.4 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं बीते वित्त वर्ष (2016) की तीसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक की ब्याज आय 1173.4 करोड़ रुपए रही थी।

इंडसइंड बैंक का एनपीए भी बढ़ा:
वहीं अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंडसइंड बैंक का ग्रॉस एनपीए 0.90 फीसदी से बढ़कर 0.94 फीसदी हो गया। वहीं बैंक का नेट एनपीए 0.37 फीसदी से बढ़कर 0.39 फीसदी रहा है। अगर रुपए में इंडसइंड बैंक के एनपीए की बात की जाए तो तीसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 899 करोड़ रुपए से बढ़कर 971.6 करोड़ रुपए हो गया। साथ ही तीसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक का कुल डिपॉजिट 38 फीसदी बढ़कर 1.19 लाख करोड़ रुपये रहा।

chat bot
आपका साथी