भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा, हुआ 1.1 बिलियन का इजाफा

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में इस हफ्ते भी इजाफा देखने को मिला है।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Fri, 31 Mar 2017 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 31 Mar 2017 11:33 PM (IST)
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा, हुआ 1.1 बिलियन का इजाफा
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा, हुआ 1.1 बिलियन का इजाफा

नई दिल्ली: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा देखने को मिला है। 1.1 बिलियन डॉलर के इजाफे से साथ यह बढ़कर 368 बिलियन डॉलर हो गया है। 24 मार्च को समाप्त सप्ताह के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में यह बात सामने आई है। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में यह लगातार दूसरे हफ्ते का इजाफा है इसके पहले बीते हफ्ते में इसमें 2 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला था।

मार्केट के सूत्रों के मुताबिक, वायदा बाजार में परिपक्वताओं की संभावनाओं और भारी मात्रा में वित्तीय प्रवाह को देखते हुए रुपए की हालत को सुधारने के लिए नियामक की ओर खरीदारी को बताया गया है। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत से उत्साहित होकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण एक राजनीतिक स्थिरता को देखते हुए विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों में पैसा तेजी से पम्प कर रहे हैं।

एनएसडीएल के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च के अंत तक विदेशी निवेशकों ने इस साल भारतीय इक्विटी और डेट मार्केट में 69310 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
 

chat bot
आपका साथी