सेंसेक्स 577 उछलकर 33596 पर बंद, अच्छी क्रेडिट पॉलिसी और शॉर्ट कवरिंग के बल पर चढ़ा शेयर बाजार

सेंसेक्स 577 अंक चढ़कर 33596 के स्तर पर और निफ्टी 200 अंक चढ़कर 10328 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है

By Shubham ShankdharEdited By: Publish:Thu, 05 Apr 2018 09:22 AM (IST) Updated:Thu, 05 Apr 2018 03:43 PM (IST)
सेंसेक्स 577 उछलकर 33596 पर बंद, अच्छी क्रेडिट पॉलिसी और शॉर्ट कवरिंग के बल पर चढ़ा शेयर बाजार
सेंसेक्स 577 उछलकर 33596 पर बंद, अच्छी क्रेडिट पॉलिसी और शॉर्ट कवरिंग के बल पर चढ़ा शेयर बाजार

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। आरबीआई की ओर से ब्याज दरों में कोई बदलाव न करने के बाद भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 577 अंक चढ़कर 33596 के स्तर पर और निफ्टी 200 अंक चढ़कर 10328 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। बीएसई मिडकैप 1.88 फीसद और स्मॉलकैप 1.87 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू बैंक और मेटल शेयर्स में देखने को मिली है। बैंक (2.61 फीसद), ऑटो (1.86 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (2.41 फीसद), एफएमसीजी (0.86 फीसद), आईटी (1.53 फीसद), मेटल (4.06 फीसद), फार्मा (1.01 फीसद), पीएसयू बैंक (4.92 फीसद), प्राइवेट बैंक (2.59 फीसद) और रियल्टी (2.62 फीसद) की तेजी देखने को मिली है।

निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 48 हरे निशान में और दो गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी हिंडाल्को, वेदांता लिमिटेड, एसबीआईएन, बजाज फिनसर्विस और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट सिप्ला और भारती एयरटलेल के शेयर्स में हुई है।

करीब 2.45 बजे

RBI की क्रेडिट पॉलिसी के नतीजों के बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। केंद्रीय बैंक रेपो रेट को 6 फीसद पर यथावत रखा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 33522 के स्तर पर और निफ्टी 160 अंक चढ़कर 10288 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है।

करीब दो बजे

RBI की क्रेडिट पॉलिसी के नतीजों से ठीक पहले शेयर बाजार दिन के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 464 अंक चढ़कर 33483 के स्तर पर और निफ्टी 150 अंक की तेजी के साथ 10278 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है।

करीब 11.15 बजे

नए वित्त वर्ष 2018-19 की पहली द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा बुधवार को शुरू हो चुकी है। इसपर आज फैसला आएगा। इस बार की बैठक में नीतिगत दरों में बदलाव गुंजाइश कम है। इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। करीब 11.15 बजे सेंसेक्स 414 अंक चढ़कर 33433 और निफ्टी 137 अंक चढ़कर 10266 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स (3.46 फीसद) में देखने को मिल रही है।

शुरुआती मिनटों में

ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत जबरदस्त उछाल के साथ हुई। शुरुआती मिनटों में ही निफ्टी 100 अंक से ज्यादा उछल गया वहीं सेंसेक्स में 350 अंक से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। बाजार में तेजी में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनो ही इंडेक्स 1.50 फीसद से ज्यादा की बढ़त के साथ खुले। एक्सचेंज पर सभी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी मेटल और रियल्टी इंडेक्स में देखने को मिल रही है। दोनो ही इंडेक्स 2 फीसद से ज्यादा की बढ़ के साथ कारोाबर कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी

बुधवार को आई भारी गिरावट के बाद आज ग्लोबल मार्केट में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। अमेरिका के शेयर बाजार में निचले स्तर से शानदारी रिकवरी देखने को मिली। डाओ कारोबारी सत्र के निचले स्तर से करीब 700 अंक सुधरकर अंत में 230 अंक की बढ़त के साथ 24264 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 100 अंक चढ़कर 7042 पर और एसएंडपी 30 अंक चढ़कर 2644 के स्तर पर बंद हुआ।

अमेरिकी बाजार में शानदार रिकवरी का असर आज एशियाई बाजार में भी देखने को मिल रहा है। सुबह 9.30 बजे करीब सिंगापुर निफ्टी आज 129 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 10258 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं जापान का इंडेक्स 364 अंक की तेजी के साथ 21684 के स्तर और तायवान का इंडेक्स कोस्पी 34 अंक चढ़कर 2442 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। चीन के बाजार आज पब्लिक हॉलिडे के चलते बंद हैं।

मेटल शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (1.21 फीसद), ऑटो (1.59 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.18 फीसद), एफएमसीजी (0.56 फीसद), आईटी (1.56 फीसद), मेटल (2.19 फीसद), फार्मा (1.21 फीसद) और रियल्टी (2.07 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

हिंडाल्को टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 49 हरे निशान में और एक गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी हिंडाल्को, यूपीएल, वेदांता लिमिटेड, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस और एमएंडएम के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट इंफ्राटेल के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

chat bot
आपका साथी