शेयर बाजार की गिरावट पर ब्रेक: पांच दिन की कमजोरी के बाद बढ़कर बंद हुए बाजार

सेंसेक्स 85 अंक की तेजी के साथ 29422 के स्तर पर और निफ्टी 33 अंक की तेजी के साथ 9136 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Thu, 20 Apr 2017 09:28 AM (IST) Updated:Thu, 20 Apr 2017 03:52 PM (IST)
शेयर बाजार की गिरावट पर ब्रेक: पांच दिन की कमजोरी के बाद बढ़कर बंद हुए बाजार
शेयर बाजार की गिरावट पर ब्रेक: पांच दिन की कमजोरी के बाद बढ़कर बंद हुए बाजार

नई दिल्ली (जेएनएन)। लगातार पांच दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 85 अंक की तेजी के साथ 29422 के स्तर पर और निफ्टी 33 अंक की तेजी के साथ 9136 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। बीएसई में 0.29 फीसद और एनएसई में 0.36 फीसद की तेजी हुई है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.91 फीसद और स्मॉलकैप में 1.98 फीसद की तेजी हुई है।

रियल्टी सेक्टर में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक, फार्मा और निजी बैंक को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी सेक्टर में देखने को मिल रही है। ऑटो (0.80 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.21 फीसद), एफएमसीजी (0.46 फीसद), आईटी (0.95 फीसद), मेटल (0.13 फीसद) और सरकारी बैंक में 0.90 फीसद की तेजी हुई है।

बैंक ऑफ बड़ौदा टॉप गेनर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में 35 हरे निशान में और 16 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी ग्रासिम, बैंक ऑफ बड़ौदा, जील, गेल और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, आईओसी और टाटा पावर के शेयर्स में हुई है।

करीब 11.45 बजे

शेयर बाजार में बढ़त जारी है। करीब 11.45 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 75 अंक की तेजी के साथ 29410 के स्तर पर और निफ्टी 27 अंक की तेजी के साथ 9130 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दोनों सूचकांक में चौथाई फीसद से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयर्स में गेल, ग्रासिम, एचडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा औऱ अंबूजा सीमेंट के शेयर्स शामिल है। गेल का शेयर 4.16 फीसद की बढ़त के साथ 410.20 के स्तर पर, एचडीएफसी 2.24 फीसद की बढ़त के साथ 1525.05 के स्तर पर और बैंक ऑफ बड़ौदा 1.80 फीसद की तेजी के साथ 178 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, यस बैंक, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और टाटा पावर के शेयर्स में गिरावट है। सेक्टोरियल इंडेक्स में सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी क्षेत्र में देखने को मिल रही है। इसमें 1.72 फीसद की बढ़त है।

करीब 9.30 बजे

अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीछ गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 46 अंक की तेजी के साथ 29382 के स्तर पर और निफ्टी 20 अंक की बढ़त के साथ 9124 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.38 फीसद और स्मॉलकैप 0.63 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले जुले संकेत

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले जुले संकेत मिल रहे हैं। इस बीच जापान निक्केई 0.31 फीसद की तेजी के साथ 18489 के स्तर पर, हैंगसेंग 0.32 फीसद की बढ़त के साथ 23901 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.41 फीसद की तेजी के साथ 2147 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शांघाई 0.07 फीसद की कमजोरी के साथ 3168 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, अमेरिकी सूचकांक डाओ जोम्स 0.58 फीसद की कमजोरी के साथ 20404 के स्तर पर, एमएंडपी500 0.17 फीसद की कमजोरी के साथ 2338 के स्तर पर और नैस्डैक 0.23 फीसद की बढ़त के साथ 5863 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

आज जारी होंगे इन कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे

गुरुवार को भारत सीट्स, क्रिसिल, सिएंट, हिंद जिंक, लॉएड स्टील, मसटेक, माइंड ट्री, पेपर प्रोडक्ट के वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी होंगे। ऐसे में इन कंपनियों के शेयर में आज अच्छी चाल देखने को मिल सकती है।

मेटल और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और निजी बैंकिंग क्षेत्र को छोड़ सभी सूचाकंक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल (0.53 फीसद) और रियल्टी सेक्टर (0.50 फीसद) में देखने को मिल रही है। ऑटो (0.22 फीसद), एफएमसीजी (0.30 फीसद), आईटी (0.21 फीसद), फार्मा (0.28 फीसद) और सरकारी बैंक (0.14 फीसद) की तेजी देखने को मिल रही है।

कोटक बैंक टॉप गेनर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में 41 हरे निशान में और 10 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी अदानीपोर्ट्स, कोटक बैंक, अंबूजा सीमेंट, ग्रासिम और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंफ्राटेल और हीरो मोटो कॉर्प के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

chat bot
आपका साथी