सेंसेक्स 156 अंक लुढ़का-निफ्टी 57 अंक टूटकर 10737 पर हुआ बंद, यस बैंक रहा टॉप गेनर

सोमवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने बेहद सुस्त शुरुआत की है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 09:25 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 12:35 PM (IST)
सेंसेक्स 156 अंक लुढ़का-निफ्टी 57 अंक टूटकर 10737 पर हुआ बंद, यस बैंक रहा टॉप गेनर
सेंसेक्स 156 अंक लुढ़का-निफ्टी 57 अंक टूटकर 10737 पर हुआ बंद, यस बैंक रहा टॉप गेनर

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सोमवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 156 अंक टूटकर 35,853 पर और निफ्टी 57 अंक लुढ़ककर 10,737 पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 12 हरे और 38 लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। वहीं अगर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.34 फीसद और स्मॉलकैप 0.29 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: दिन का कारोबार खत्म होने पर निफ्टी ऑटो 0.14 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.86 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.14 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.58 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 1.07 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.53 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.97 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

टॉप गेनर-टॉप लूजर: आज के कारोबार में यस बैंक 5.83 फीसद की तेजी, इन्फी 2.60 फीसद की तेजी के साथ, सनफार्मा 1.60 फीसद की तेजी के साथ, बजाज फिनांस 1.46 फीसद की तेजी के साथ और मारुति 1.43 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विप्रो 4.93 फीसद की गिरावट, गेल 3.96 फीसद की गिरावट, आईबीयूएलएचएसजीएफआईएन 3.27 फीसद की गिरावट के साथ, टेकएम 2.77 फीसद की गिरावट के साथ और एलटी 2.56 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं। 

दिन के 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 122 अंकों की कमजोरी के साथ 35,887 पर और निफ्टी 38 अंकों की गिरावट के साथ 10,756 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स की बात करें तो 11 हरे और 39 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं अगर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.43 फीसद और स्मॉलकैप 0.13 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

गौरतलब है कि शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 96 अंको की गिरावट के साथ 36,009 पर और निफ्टी 26 अंको की गिरावट के साथ 10,794.95 पर बंद हुआ था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो दिन के करीब साढ़े 9 बजे निफ्टी ऑटो 0.56 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.76 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.31 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.47 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.51 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.16 फीसद की तेजी, निफ्टी रियालिटी 0.74 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार करता देखा गया।

वैश्विक बाजारों का हाल: सोमवार के कारोबार में वैश्विक बाजारों ने काफी सुस्त शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 0.97 फीसद की तेजी के साथ 20359 पर, चीन का शांघाई 0.55 फीसद की गिरावट के साथ 2539 पर, हैंगसेंग 1.64 फीसद की गिरावट के साथ 26228 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.63 फीसद की गिरावट के साथ 2062 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.02 फीसद की गिरावट के साथ 23995 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.01 फीसद की गिरावट के साथ 2596 पर और नैस्डैक 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 6971 पर बंद हुआ था।

chat bot
आपका साथी