बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 193 अंक बढ़कर 33246 के स्तर पर

सेंसेक्स 193 अंक की बढ़त के साथ 33246 के स्तर पर और निफ्टी 66 अंक की बढ़त के साथ 10259 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 09:31 AM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 06:24 PM (IST)
बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 193 अंक बढ़कर 33246 के स्तर पर
बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 193 अंक बढ़कर 33246 के स्तर पर

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 193 अंक की बढ़त के साथ 33246 के स्तर पर और निफ्टी 66 अंक की बढ़त के साथ 10259 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप सपाट और स्मॉलकैप में 0.34 फीसद की कमजोरी दर्ज की गई है।

एफएमसीजी शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा खरीदारी एफएमसीजी शेयर्स में देखने को मिली है। बैंक (0.69 फीसद), ऑटो (0.35 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.69 फीसद), एफएमसीजी (0.79 फीसद), आईटी (0.27 फीसद), मेटल (0.28 फीसद), फार्मा (0.78 फीसद) और रियल्टी (0.31 फीसद) की बढ़त देखने को मिली है।

आईओसी टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स में से 40 हरे निशान में, 8 गिरावट के साथ और दो बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी हिंदपेट्रो, डॉ रेड्डी, टेक महिंद्रा, आईओसी और आईटीसी के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट टीसीएस, यूपीएल, गेल, अदानीपोर्ट्स और सनफार्मा के शेयर्स में हुई है।

दिन के तीन बजे

दिनभर के उतार-चढ़ाव के साथ दिन के करीब तीन बजे बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 150 अंक की बढ़त के साथ 33201 के स्तर पर और निफ्टी 42 अंक की तेजी के साथ 10235 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

करीब 9.30 बजे

गुरुवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 50 अंक की चढ़कर के साथ 33104 के स्तर पर और निफ्टी 20 अंक की बढ़त के साथ 10212 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.57 फीसद और स्मॉलकैप में 0.60 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

फेड ने बढ़ाई चौथाई फीसद ब्याज दरें
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस साल तीसरी बार ब्याज दरों में इजाफा किया है। बैंक ने ब्याज दरों को 1.25 फीसद से बढ़ाकर 1.50 फीसद कर दिया है। ब्याज दर का यह स्तर वर्ष 2008 के बाद से अबतक का उच्चतम स्तर है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओपन कमेटी में ब्याज दरें बढ़ाने के पक्ष में 7 वोट और विपक्ष में 2 वोट डाले गए हैं। बैंक का कहना है कि अर्थव्यव्स्था लगातार मजबूत हो रही है। वहीं, फेड ने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान भी 2.1 फीसद से बढ़ाकर 2.5 फीसद कर दिया है।

वैश्विक बाजार में मिले जुले संकेत
अरमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर की ब्याज दरें बढ़ाने के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.14 फीसद की कमजोरी के साथ 22726 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.20 फीसद की कमजोरी के साथ 3296 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.05 फीसद की कमजोरी के साथ 29206 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.93 फीसद की बढ़त के साथ 2503 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी मिले जुले संकेतों के साथ कारेबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.33 फीसद की बढ़त के साथ 24585 के रिकॉर्ड हाई स्तर पर, एसएंडपी500 0.05 फीसद की कमजोरी के साथ 2662 के स्तर पर और नैस्डैक 0.20 फीसद की बढ़त के साथ 6875 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

रियल्टी शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.10 फीसद), ऑटो (0.15 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.06 फीसद), एफएमसीजी (0.14 फीसद), आईटी (0.47 फीसद), मेटल (0.25 फीसद), फार्मा (0.29 फीसद) और रियल्टी (1.14 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

टेक महिंद्रा टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 38 हरे निशान में 12 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंफ्राटेल, बीपीसीएल और डॉ रेड्डी के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट टीसीएस, गेल, इंडसइंड बैंक, सिप्ला और एचडीएफसी के शेयर्स में है।

chat bot
आपका साथी