नई ऊंचाई पर कारोबार कर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 112 अंक चढ़कर 37606 पर

सेंसेक्स 112 अंक चढ़कर 37606 के स्तर पर और निफ्टी 37 अंक बढ़कर 11356 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Tue, 31 Jul 2018 03:39 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 03:39 PM (IST)
नई ऊंचाई पर कारोबार कर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 112 अंक चढ़कर 37606 पर
नई ऊंचाई पर कारोबार कर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 112 अंक चढ़कर 37606 पर

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को नये शिखर पर कारोबार कर बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 112 अंक चढ़कर 37606 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 37 अंक बढ़कर 11356 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा खरीदारी रिलायंस और हीरो मोटो कॉर्प के शेयर्स में हुई है। रिलायंस का काउंटर 3.01 फीसद की बढ़त के साथ 1184.25 के स्तर पर और हीरो मोटो कॉर्प 2.56 फीसद की बढ़त के साथ 3287.10 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.40 फीसद और स्मॉलकैप 0.38 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स में

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक और फाइनेंशियल सर्विस को छोड़ अन्य सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी (1.68 फीसद) शेयर्स में हुई है। वहीं, बैंक (0.45 फीसद), एफएमसीजी (0.55 फीसद), आईटी (1.16 फीसद), मेटल (0.45 फीसद) और फार्मा (0.70 फीसद) के शेयर्स में बढ़त हुई है।

टेक महिंद्रा टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 30 हरे निसान और 20 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डी, रिलायंस, हिदुस्तान यूनिलिवर और अदानी पोर्ट्स के शेयर्स में हुई है। वहीं एक्सिस बैंक, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, आइशर मोटर्स, एचडीएफसी और टाटा मोटर्स के शेयर्स में गिरावट हुई है।

chat bot
आपका साथी