WPI Inflation: थोक महंगाई दर में गिरावट, दिसंबर 2021 में 13.56 प्रतिशत पर आई

India WPI inflation भारत का थोक मूल्य सूचकांक (WPI) महंगाई दिसंबर 2021 में पिछले महीने के 14.23% के आंकड़े के मुकाबले 13.56% हो गई है। 14 जनवरी शुक्रवार को इस संबंध में वाणिज्य मंत्रालय द्वारा डाटा जारी किया गया।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 14 Jan 2022 12:28 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jan 2022 12:46 PM (IST)
WPI Inflation: थोक महंगाई दर में गिरावट, दिसंबर 2021 में 13.56 प्रतिशत पर आई
India WPI inflation cools down to 13 56 percent in December 2021

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत का थोक मूल्य सूचकांक (WPI) महंगाई दिसंबर 2021 में पिछले महीने के 14.23% के आंकड़े के मुकाबले 13.56% हो गई है। 14 जनवरी शुक्रवार को इस संबंध में वाणिज्य मंत्रालय द्वारा डाटा जारी किया गया। दिसंबर 2021 में WPI महंगाई में गिरावट की वजह ईंधन वस्तुओं की कीमतों में गिरावट रही, साथ ही साथ थोक ईंधन और बिजली की महंगाई नवंबर 2021 में 39.81 प्रतिशत से घटकर 32.30 प्रतिशत हो गई। गौरतलब है कि यह थोक महंगाई का नवंबर का उच्च स्तर बीते 12 साल में सबसे अधिक था।

Wholesale price-based inflation eases to 13.56 pc in December 2021, from 14.23 pc in November 2021: Govt data— Press Trust of India (@PTI_News) January 14, 2022

दिसंबर 2020 में थोक महंगाई दर महज 1.95 प्रतिशत रही थी। गौरतलब है कि खुदरा महंगाई दर नवंबर महीने में 4.91 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 5.59 प्रतिशती हो गई है। खुदरा महंगाई का ये आंकड़ा पांच माह का उच्च स्तर है। हाल ही में इसके आंकड़े जारी किए गए हैं।

इससे पहले चार महीने तक प्रतिशत में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। अप्रैल से लगातार नौवें महीने थोक मूल्य आधारित प्रतिशत दहाई अंक में बनी हुई है। पिछले साल नवंबर में प्रतिशत 14.23 प्रतिशत थी जबकि दिसंबर 2020 में यह 1.95 प्रतिशत थी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘दिसंबर 2021 में प्रतिशत की दर मुख्य रूप से खनिज तेलों, मूल धातुओं, कच्चे पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, रसायन और रासायनिक उत्पादों, खाद्य उत्पादों, कपड़ा, कागज और कागज के उत्पादों आदि की कीमतों में वृद्धि के कारण इससे पिछले साल इसी महीने की तुलना में ज्यादा है।’’

विनिर्मित वस्तुओं की प्रतिशत दिसंबर में 10.62 प्रतिशत थी जबकि इससे पहले के महीने में यह इससे अधिक 11.92 प्रतिशत थी।

दिसंबर में ईंधन और विद्युत वर्ग में प्रतिशत 32.30 प्रतिशत हो गई, जबकि नवंबर में यह 39.81 प्रतिशत थी। खाद्य वस्तुओं में प्रतिशत नवंबर के 4.88 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर दिसंबर में 9.56 प्रतिशत हो गई।

सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी नंवबर के 3.91 प्रतिशत की तुलना में दिसंबर में 31.56 प्रतिशत हो गई।

chat bot
आपका साथी