प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी के मामले में भारत 126वें स्थान पर पहुंचा, जानें कौन शीर्ष पर

भारत में प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी पिछले साल 6,690 डॉलर के मुकाबले बढ़कर इस साल 7,170 (4,65,619 रुपये) डॉलर हो गई है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Sun, 19 Nov 2017 09:34 PM (IST) Updated:Sun, 19 Nov 2017 09:49 PM (IST)
प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी के मामले में भारत 126वें स्थान पर पहुंचा, जानें कौन शीर्ष पर
प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी के मामले में भारत 126वें स्थान पर पहुंचा, जानें कौन शीर्ष पर

नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रति व्यक्ति औसत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लिहाज से भारत एक पायदान ऊपर चढ़ कर 126वें स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि वह अपने ब्रिक्स समकक्षों के मुकाबले अब भी पीछे है। वहीं इस पैमाने पर तेल संपन्न देश कतर ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। यह डाटा आईएमएफ की ओर से जारी किया गया है।

क्या है यह रिपोर्ट: यह डेटा, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की नवीनतम विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट का हिस्सा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की अक्टूबर 2017 की क्रय शक्ति समानता पर आधारित आंकड़ों पर देशों को रैंकिंग दी गई है। दो देशों के बीच पर्चेंजिंग पावर पैरिटी (पीपीपी) एक दर है जिस पर एक देश की मुद्रा को दूसरे देश के रूप में बदलने की जरूरत होती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पहले देश की ओर से दी गई मुद्रा की राशि (वैल्यू) दूसरे देश की ओर से समान मात्रा में वस्तु एवं सेवाओं की खरीद के लिए काफी (बराबर) है।

क्या है भारत की स्थिति और नंबर एक पर कौन?

भारत में प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी पिछले साल 6,690 डॉलर के मुकाबले बढ़कर इस साल 7,170 (4,65,619 रुपये) डॉलर हो गई और देश 126वें पायदान पर पहुंच गया। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में क्रेडिट सुइस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2.45 लाख करोड़पति हैं और देश की कुल घरेलू संपदा 5000 अरब डॉलर है। वहीं प्रति व्यक्ति औसत 1,24,930 डॉलर के जीडीपी के साथ कतर 2017 में सबसे अमीर देश रहा। इसके बाद मकाऊ (प्रति व्यक्ति जीडीपी -1,14,430 डॉलर) और लक्जमबर्ग (1,09,109 डॉलर) का स्थान है। ब्रिक्स देशों में प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी के लिहाज से भारत का स्थान सबसे नीचे हैं।

chat bot
आपका साथी