विदेशी नियोक्ताओं के लिए भारत ने शुरू की ऑनलाइन प्रणाली

भारत ने नर्सिंग सहित अन्य क्षेत्रों में भारतीय कामगारों की भर्ती करने वाले विदेशी नियोक्ताओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली शुरू की है। अबु धाबी स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक सभी विदेशी नियोक्ताओं को ई-माइग्रेट प्रणाली में पंजीकरण कराना पड़ेगा।

By Murari sharanEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 07:13 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 07:20 PM (IST)
विदेशी नियोक्ताओं के लिए भारत ने शुरू की ऑनलाइन प्रणाली

दुबई। भारत ने नर्सिंग सहित अन्य क्षेत्रों में भारतीय कामगारों की भर्ती करने वाले विदेशी नियोक्ताओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली शुरू की है। अबु धाबी स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक सभी विदेशी नियोक्ताओं को ई-माइग्रेट प्रणाली में पंजीकरण कराना पड़ेगा। इस प्रणाली में नियोक्ताओं को एक पंजीकरण आवेदन पत्र भरना पड़ेगा, जिसका संचालन भारतीय दूतावास करेगा।

इसके बाद नियोक्ता ई-माइग्रेट प्रणाली से भारतीय कामगारों की तलाश कर सकेंगे और सीधे या ऑनलाइन भर्ती एजेंटों के माध्यम से भर्ती के लिए अनुमति हासिल कर सकेंगे। दूतावास की उप प्रमुख नीता भूषण ने बताया कि विदेशी नियोक्ता को पंजीकरण के लिए आवदेन करते समय सभी श्रेणी में रोजगार के लिए नियम और शर्तों की घोषणा करनी पड़ेगी।

दूतावास के अधिकारियों के मुताबिक यह प्रणाली विभिन्न चरणों में लागू की जाएगी। 150 से ज्यादा भारतीय कामगारों की भर्ती करने वाले नियोक्ताओं के लिए तत्काल और 20 से 50 कामगारों की भर्ती करने वाले नियोक्ताओं के लिए इस महीने के अंत तक इस प्रणाली में पंजीकरण कराना जरूरी है। गौरतलब है कि यूएई की 30 फीसद आबादी भारतीयों की है।

chat bot
आपका साथी