जनवरी में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर दो फीसद

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन 4.4 फीसद बढ़ा था।

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 12 Mar 2020 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 13 Mar 2020 07:26 AM (IST)
जनवरी में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर दो फीसद
जनवरी में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर दो फीसद

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश की औद्योगिक उत्पादन (IIP) की वृद्धि दर जनवरी में बढ़कर दो फीसद पर पहुंच गई। एक साल पहले इसी महीने में यह 1.6 फीसद थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन की वजह से औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि की रफ्तार सुस्त बनी हुई है।

आंकड़ों के अनुसार जनवरी में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र का उत्पादन 1.5 फीसद बढ़ा। एक साल पहले समान महीने में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की वृद्धि दर 1.3 फीसद थी।

Index of Industrial Production (IIP) for January 2020 of Major Industries pic.twitter.com/KPyrVgRmK6

— Ministry of Statistics & Programme Implementation (@GoIStats) March 12, 2020

इसी तरह बिजली उत्पादन 3.1 फीसद बढ़ा। जनवरी, 2019 में बिजली क्षेत्र का उत्पादन 0.9 फीसद बढ़ा था। जनवरी, 2020 में खनन क्षेत्र की वृद्धि दर 4.4 फीसद रही। एक साल पहले समान महीने में इस क्षेत्र का उत्पादन 3.8 फीसद बढ़ा था।

Movement of Overall CPI Inflation and RBI Policy Repo Rate. pic.twitter.com/rvWeqPsj9v— Ministry of Statistics & Programme Implementation (@GoIStats) March 12, 2020

चालू वित्त वर्ष के पहले दस माह (अप्रैल, 2019 से जनवरी, 2020) के दौरान औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 0.5 फीसद पर आ गई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन 4.4 फीसद बढ़ा था। 

chat bot
आपका साथी