मोदी के दो वर्ष को इंडिया इंक ने दिया 'थम्स अप'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो वर्षों के कार्यकाल को इंडिया इंक ने एक बेहतर शुरूआत बताया है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Fri, 27 May 2016 03:33 AM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 03:37 AM (IST)
मोदी के दो वर्ष को इंडिया इंक ने दिया 'थम्स अप'

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इंडिया इंक ने पीएम नरेंद्र मोदी के पहले दो वर्ष के कार्यकाल को एक बेहतर शुरुआत बताई है। कारोबार करने की राह की अड़चनों को दूर करने, नीतिगत जड़ता को दूर करने और नए उद्यम को बढ़ावा देने के लिए उठाये गये कदमों को बहुत सकारात्मक बताते हुए कहा है कि इससे पूरी अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। इंडिया इंक यह भी मानता है कि आर्थिक विकास दर को तेज करने के लिए सरकार को निवेश को बढ़ावा देने के लिए अभी और कदम उठाने होंगे। सरकार को सामान व सेवा शुल्क (जीएसटी) को लागू कराने को प्राथमिकता के तौर पर लेनी चाहिए।

सीआइआइ के अध्यक्ष नौशाद फो‌र्ब्स का कहना है कि 'निश्चित तौर पर पिछले दो वर्षो में भारतीय अर्थव्यवस्था ज्यादा स्थिर व मजबूत हुई है। महंगाई की दर में कमी आने, चालू खाते में घाटे की स्थिति में सुधार होने और हर तरह के बाजार में भारी बदलाव नहीं आने से यह साफ होता है कि अर्थव्यवस्था का प्रबंधन सही तरीके से हो रहा है।' सीआइआइ के पूर्व अध्यक्ष व प्रसिद्ध उद्योगपति अदि गोदरेज भी मानते हैं कि सरकार का प्रबंधन और लगातार सुधारों को रफ्तार देने की प्रवृति से एक सकारात्मक संदेश जा रहा है। लेकिन सरकार को अभी सबसे ज्यादा जीएसटी को पारित करवाने को लेकर राजनीतिक सहमति बनाने पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि जीएसटी लागू होने से देश की आर्थिक विकास की दर में 1.5 फीसद का इजाफा हो सकता है। यह समाज के हर तबके के लिए फायदे का सौदा होगा।

वालमार्ट इंडिया के सीईओ कृष अय्यर केंद्र सरकार जिस तरह से पिछले दो वर्षो में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने और कारोबार करने के माहौल को बेहतर बनाने के लिए कदम उठा रही है वह अपने आप में काफी उम्मीद जगाने वाला है। लेकिन सबसे ज्यादा उम्मीद बजटीय घाटे को चार फीसद पर रख कर सरकार ने दी है। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। आने वाले दिनों में इसका असर औद्योगिकी उत्पादन और ग्रामीण खपत पर भी दिखाई देगा। उन्होंने लंबी अवधि में महंगाई को काबू में रखने के लिए उठाये गये कदमों को खास तौर प्रशंसनीय करार दिया है। वालमार्ट इंडिया ने कहा है कि वह भारत की विकास यात्रा में हिस्सा बन कर काफी खुश है और आगे भी अपना प्रयास जारी रखेगी।

chat bot
आपका साथी