सरकार के छोटे आकार से इंडिया इंक खुश

नई दिल्ली, जाब्यू। उद्योग जगत नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का इंतजार तो काफी दिनों से कर रहा था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने सरकार का आकार छोटा रखा है, उससे इंडिया इंक और ज्यादा खुश हो गया है। उद्योग जगत के लोग इसे केंद्र के स्तर पर बेहतर गवर्नेस के रूप में देख रहे हैं। इंडिया इंक मान रहा है कि यह मोदी सरकार के आर्थिक सुधार का पहला

By Edited By: Publish:Mon, 26 May 2014 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 26 May 2014 09:35 PM (IST)
सरकार के छोटे आकार से इंडिया इंक खुश

नई दिल्ली, जाब्यू। उद्योग जगत नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का इंतजार तो काफी दिनों से कर रहा था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने सरकार का आकार छोटा रखा है, उससे इंडिया इंक और ज्यादा खुश हो गया है। उद्योग जगत के लोग इसे केंद्र के स्तर पर बेहतर गवर्नेस के रूप में देख रहे हैं। इंडिया इंक मान रहा है कि यह मोदी सरकार के आर्थिक सुधार का पहला कदम है।

मोदी की अगुआई में सोमवार को राजग की सरकार बनने के बाद देश के सबसे बड़े उद्योग चैंबर सीआइआइ ने कहा, 'हम कैबिनेट मंत्रियों के चयन से काफी प्रसन्न हैं। लेकिन जिस तरह से मंत्रिमंडल का आकार छोटा रखा गया है, वह ज्यादा प्रसन्नता की बात है। सरकार के छोटे आकार की वजह से बेहतर गवर्नेस स्थापित किया जा सकेगा।' सीआइआइ ने उम्मीद जताई है कि नए प्रधानमंत्री देश की आर्थिक विकास यात्रा को आगे बढ़ाने में निजी क्षेत्र का सहयोग लेंगे। यह उद्योग चैंबर बहुत जल्द ही अर्थंव्यवस्था की दशा सुधारने पर सरकार को अपने सुझावों का एजेंडा पेश करने की तैयारी में है।

इसी तरह से उद्योग संगठन फिक्की ने नई सरकार का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि नरेंद्र मोदी की शानदार लीडरशिप की वजह से यह सरकार दूरदर्शी नीतियों को लागू करेगी। संगठन के अध्यक्ष सिद्धार्थ बिड़ला ने कहा कि मोदी उद्योग जगत के भरोसे को बहाल करने, खाद्य महंगाई को कम करने, रोजगार के अवसर बढ़ाने वाली न सिर्फ नीतियों की घोषणा करेंगे, बल्कि उन्हें लागू करने की व्यवस्था भी करेंगे। फिक्की ने भी विभिन्न क्षेत्रों में सुधार प्रक्रिया को तेज करने का आग्रह किया है।

अन्य प्रतिक्रियाएं :

'हम नए प्रधानमंत्री व उनकी कैबिनेट को बधाई देने के साथ ही समूह के सहयोग का भी वादा करते हैं।'

[ट्विटर पर आनंद महिंद्रा, सीएमडी, महिंद्रा एंड महिंद्रा]

'हम भारत के गवर्नेंस और विकास के संचालक कैप्टेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह देश की आर्थिक विकास दर को 10 फीसद के स्तर पर पहुंचाएंगे।'

[राणा कपूर, अध्यक्ष एसोचैम]

पढ़ें : ऐसे 10 बड़े काम, जो होंगी मोदी सरकार की प्राथमिकताएं

chat bot
आपका साथी