भारत का विदेशीमुद्रा भंडार बढ़कर रिकॉर्ड 473 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा

इससे पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.607 अरब डॉलर बढ़कर 471.3 अरब डॉलर हो गया था।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 10:06 AM (IST)
भारत का विदेशीमुद्रा भंडार बढ़कर रिकॉर्ड 473 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा
भारत का विदेशीमुद्रा भंडार बढ़कर रिकॉर्ड 473 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश का विदेशी मुद्रा भंडार सात फरवरी को समाप्त सप्ताह में 1.701 अरब डॉलर बढ़कर 473 अरब डॉलर के अब तक के रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.607 अरब डॉलर बढ़कर 471.3 अरब डॉलर हो गया था।

समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढ़ने से विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है। इस दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 1.938 अरब डॉलर बढ़कर 439.186 अरब डॉलर हो गयी। इस दौरान स्वर्ण भंडार 21.8 करोड़ डॉलर घटकर 28.779 अरब डॉलर रहा। आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 20 लाख डॉलर घटकर 1.436 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि भी 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 3.599 अरब डॉलर रह गई। 

chat bot
आपका साथी