भारत का हवाई संपर्क पांच वर्षों में सबसे तेज गति से बढ़ा: आईएटीए

देश के हवाई संपर्क में पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गयी है।

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 10:32 AM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 10:32 AM (IST)
भारत का हवाई संपर्क पांच वर्षों में सबसे तेज गति से बढ़ा: आईएटीए
भारत का हवाई संपर्क पांच वर्षों में सबसे तेज गति से बढ़ा: आईएटीए

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। देश के हवाई संपर्क में पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गयी है। यही नहीं ढांचागत चुनौतियों के बावजूद घरेलू यात्रा करने वालों की संख्या में आगे "मजबूत वृद्धि" की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात संघ (आईएटीए) ने यह बात कही।

आईएटीए के मुख्य अर्थशास्त्री ब्रायन पीयर्स ने कहा कि भारत का घरेलू विमानन बाजार दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता बाजार है। घरेलू विमानन बाजार ने अक्टूबर में लगातार 50वें महीने दस फीसद से ऊंची दर से अधिक वृद्धि दर्ज की है। अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात संगठन (आईएटीए) के विश्लेषण के मुताबिक, भारत में हवाई संपर्क पिछले पांच साल (2013-18) में 114 फीसद बढ़ा है। यह अब तक की सबसे तेज वृद्धि दर है।

हवाई संपर्क (कनेक्टिविटी) वैश्विक हवाई परिवहन नेटवर्क के साथ किसी देश के जुड़ाव को दर्शाती है। संगठन ने कहा, "एशिया में कई बाजारों में हवाई संपर्क आश्चर्यजनक रूप से बढ़ा है। हाल के वर्षों में भारतीय विमानन कंपनियों के साथ-साथ कई विदेशी कंपनियों ने भी विभिन्न भारतीय शहरों से या फिर शहरों के लिये हवाई सेवा शुरू की है।

पीयर्स ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि घरेलू यात्रियों की संख्या में आगे चलकर मजबूत वृद्धि होने की उम्मीद है लेकिन बुनियादी ढांचा एक महत्वपूर्ण चुनौती है, जिसके चलते हवाई अड्डे पर भीड़-भाड़ रहती है।

chat bot
आपका साथी