Income Tax विभाग ने अप्रैल से अब तक 16.84 लाख करदाताओं को 26,242 करोड़ के आयकर रिफंड किये जारी

वित्त मंत्री द्वारा पिछले सप्ताह आत्मनिर्भर भारत पैकेज के अंतर्गत की गई घोषणाओं के बाद से रिफंड की प्रक्रिया को और तेज किया गया है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 07:03 AM (IST)
Income Tax विभाग ने अप्रैल से अब तक 16.84 लाख करदाताओं को 26,242 करोड़ के आयकर रिफंड किये जारी
Income Tax विभाग ने अप्रैल से अब तक 16.84 लाख करदाताओं को 26,242 करोड़ के आयकर रिफंड किये जारी

नई दिल्ली, पीटीआइ। कर विभाग ने शुक्रवार को बताया कि उसने 16.84 लाख करदाताओं को अप्रैल से अब तक 26,242 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी कर दिया है। कोरोना वायरस संकट के बीच लोगों और फर्मों को तत्काल लिक्विडिटी उपलब्ध कराने के लिए रिफंड की प्रक्रिया में तेजी लाकर कर विभाग ने कम समय में यह रिफंड जारी किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बताया कि एक अप्रैल से 21 मई के बीच 16,84,298 करदाताओं को आयकर रिफंड मिला है।

सीबीडीटी ने एक बयान जारी कर कहा, '14,632 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड 15,81,906 करदाताओं को और 11,610 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड 1,02,392 निर्धारितों को मिला है।' वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पिछले सप्ताह आत्मनिर्भर भारत पैकेज के अंतर्गत की गई घोषणाओं के बाद से रिफंड की प्रक्रिया को और तेज किया गया है।

वित्त मंत्री ने कहा था, 'हम रिफंड में देरी नहीं कर रहे हैं। हम इसे लेकर बैठे नहीं हैं। इसे हम आपको तत्काल देंगे, क्योंकि लिक्विडिटी की अभी जरूरत है।' सीबीडीटी ने बताया कि उसने 16 मई को पूरे हुए पिछले सप्ताह में 37,531 निर्धारितियों को कुल 2,050.61 करोड़ रुपये की राशि जारी की थी। साथ ही 867.62 करोड़ रुपये की राशि 2,878 कॉरपोरेट टैक्स निर्धारितियों को जारी की है।

सीबीडीटी ने कहा, '21 मई को पूरे हुए सप्ताह में अर्थात 17 से 21 मई के बीच अन्य 1,22,764 निर्धारितियों को 2,672.97 करोड़ रुपये का रिफंड किया गया है। इसके साथ ही ट्रस्ट, एमएसएमई, स्वामित्व, भागीदारी सहित 33,774 कॉरपोरेट निर्धारितियों को रिफंड के रूप में 6714.34 करोड़ रुपये जारी किये गए हैं। इस तरह कुल 9387.31 करोड़ रुपये 1,56,538 टैक्स निर्धारितियों को रिफंड के रूप में जारी किये गए हैं।'

chat bot
आपका साथी