प्री-जीएसटी सेल: कंपनियां दे रही हैं 60 फीसद का डिस्काउंट, 30 जून की आधी रात तक खुले रहेंगे बिग बाजार स्टोर

जीएसटी व्यवस्था लागू होने से पहले ऑनलाइन रिटेल कंपनियां भारी छूट की पेशकश कर रही हैं

By Surbhi JainEdited By: Publish:Fri, 30 Jun 2017 11:31 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jun 2017 07:35 PM (IST)
प्री-जीएसटी सेल: कंपनियां दे रही हैं 60 फीसद का डिस्काउंट, 30 जून की आधी रात तक खुले रहेंगे बिग बाजार स्टोर
प्री-जीएसटी सेल: कंपनियां दे रही हैं 60 फीसद का डिस्काउंट, 30 जून की आधी रात तक खुले रहेंगे बिग बाजार स्टोर

नई दिल्ली (जेएनएन)। वस्तु एवं सेवा कर 30 जून की रात 12 बजे से देशभर में लागू कर दिया जाएगा। यानी 1 जुलाई को जब लोग सोकर उठेंगे तो देश में नई कर व्यवस्था लागू हो चुकी होगी। जीएसटी के लागू होने के बाद अब हर वस्तु एवं सेवा पर उतना ही कर चुकाना होगा जितना जीएसटी काउंसिल ने प्रस्तावित किया है। यानी कुछ वस्तुओं पर अब पहले से ज्यादा कर चुकाना पड़ेगा तो कुछ पर कम। इसी बीच ऑनलाइन रिटेल कंपनियों में अपने पुराने बचे स्टॉक को खाली करने को लेकर डिस्काउंट देने की होड़ सी मची है। गौरतलब है कि आज संसद के सेंट्रल हाल में जीएसटी के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।

जीएसटी लागू होने के बाद भी डिस्काउंट देगा बिग बाजार:
जानकारी के मुताबिक बिग बाजार स्टोउर 30 जून को रात 12 बजे से 2 बजे तक खुलें रहेंगे। इस दौरान जीएसटी रेट पर ही सारे प्रोडक्ट्स बेचे जाएंगे लेकिन लोगों को 22 फीसद तक का डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।

और कहां मिल रहा है डिस्काउंट:
आपको बता दें कि इन कंपनियों के पास अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए सिर्फ आज का ही वक्त बचा है। ऐसे में बचे हुए वक्त का फायदा उठाने के लिए बिग बाजार से लेकर ई-कॉमर्स अमेजन, फ्लिपकार्ट कंपनियां 60 फीसद तक का हेवी डिस्काउंट दे रही हैं। अमेजन कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक और होम अप्लांयंसेस पर कस्टमर को 40 से 50 फीसद तक डिस्काउंट दे रहा है।

रिटेलर क्यों दे रहे हैं डिस्काउंट:
बताया जा रहा है कि रिटेलर इसलिए डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं, ताकि वो अपनी पुरानी इन्वेंहटरी निकाल सकें। सभी रिटेलर 1 जुलाई से पहले जितना स्टॉक निकाल सकते हैं, उतना निकालने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि 30 जून के क्लोजिंग स्टॉक पर सरकार की तरफ से रिटेलर को 60 फीसद ही इनपुट क्रेडिट मिलेगा। यानी उन्हें जीएसटी में पुराने स्टॉक पर नुकसान उठाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: 1.6 लाख नए लोगों ने कराया जीएसटी में पंजीकरण, आज माइग्रेशन का आखिरी मौका

chat bot
आपका साथी