गोल्ड ईटीएफ से निवेशकों का रुझान हुआ कम, बीते वित्त वर्ष हुई 775 करोड़ रुपये की निकासी

वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान निवेशकों ने गोल्ड लिंक्ड 14 ईटीएफ से 775 करोड़ रुपये की निकासी की है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Tue, 11 Apr 2017 10:40 AM (IST) Updated:Tue, 11 Apr 2017 10:43 AM (IST)
गोल्ड ईटीएफ से निवेशकों का रुझान हुआ कम, बीते वित्त वर्ष हुई 775 करोड़ रुपये की निकासी
गोल्ड ईटीएफ से निवेशकों का रुझान हुआ कम, बीते वित्त वर्ष हुई 775 करोड़ रुपये की निकासी

नई दिल्ली (जेएनएन)। बीते चार साल से गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) को लेकर निवेशकों में मंदड़िया रुझान बना हुआ है। यही वजह है कि पिछले वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान भी उन्होंने गोल्ड लिंक्ड 14 ईटीएफ से 775 करोड़ रुपये की निकासी की। इसके चलते गोल्ड फंडों के एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) में 16 फीसद की कमी आई। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की ओर से यह जानकारी दी गई है। गोल्ड ईटीएफ ऐसे निवेश इंस्ट्रूमेंट हैं जो सोने की कीमतों पर आधारित होते हैं। ये ईटीएफ सोने में निवेश करते हैं।

लगातार चार वर्षो से गोल्ड ईटीएफ सेगमेंट में कारोबार सुस्त दिख रहा है। इस दौरान वर्ष 2013-14 में निवेशकों ने 2,293 करोड़ रुपये की निकासी की। इसके अगले वर्ष उन्होंने ईटीएफ से 1,475 करोड़ रुपये निकाले। वर्ष 2015-16 में यह आंकड़ा 903 करोड़ रुपये रहा। अलबत्ता इन आंकड़ों से यह निकासी की रफ्तार में कमी आ रही है।

सोमवार को सोने चांदी की कीमतें फिसली
सोमवार को बुलियन मार्केट में सोने की कीमत 105 रुपए प्रति दस ग्राम कम हो गई। इस कमजोरी की प्रमुख वजह जौहरियों और स्टॉकिस्टों की कमजोर मांग रही। वहीं चांदी की कीमतों में भी फिसलन देखने को मिली, वह 42,000 से नीचे आ गई। चांदी का भाव भी 810 रुपए टूटकर 41,820 रुपए प्रति किलो पर आ गया।

स्टैंडर्ड गोल्ड (99.5 फीसद शुद्ध) की कीमत में 105 रुपए की गिरावट देखने को मिली और यह 28,670 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया। बीते शुक्रवार को सोना 28,775 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं प्योर गोल्ड (99.9 फीसद शुद्ध) के दाम में भी मामूली गिरावट देखने को मिली और प्रति दस ग्राम का भाव 28,925 से 28,820 प्रति दस ग्राम पर आ गया।

चांदी भी हुई कमजोर
वहीं दूसरी तरफ चांदी भी 810 रुपए टूटकर 41,820 रुपए प्रति किलो के भाव पर आ गई। इससे पहले इसका भाव 42,630 रुपए प्रति किलो था।

chat bot
आपका साथी