आईएमएफ ने ब्रिक्स बैंक का स्वागत किया

वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष [आईएमएफ] ने नए ब्रिक्स विकास बैंक की स्थापना का यह कहते हुए स्वागत किया कि वह नए बैंक के साथ काम करने के लिए तैयार है। आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लैगार्ड ने ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ को भेजे संदेश में कहा कि मैं आपको ब्राजील के फोर्तालेजा में ब्रिक्स [ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दि

By Edited By: Publish:Thu, 17 Jul 2014 05:30 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jul 2014 05:30 PM (IST)
आईएमएफ ने ब्रिक्स बैंक का स्वागत किया

वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष [आईएमएफ] ने नए ब्रिक्स विकास बैंक की स्थापना का यह कहते हुए स्वागत किया कि वह नए बैंक के साथ काम करने के लिए तैयार है।

आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लैगार्ड ने ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ को भेजे संदेश में कहा कि मैं आपको ब्राजील के फोर्तालेजा में ब्रिक्स [ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका] नेताओं की सफल बैठक आयोजित करने और खास तौर पर आपात आरक्षित मुद्रा विनियम कोष की स्थापना के लिए बधाई देना चाहती हूं।

उन्होंने कहा कि आईएमएफ के कर्मचारी इस परियोजना से जुड़े ब्रिक्स दल के साथ काम करके खुश होंगे। उन्होंने कहा कि आईएमएफ का ब्रिक्स देशों के साथ बहुत मजबूत संबंध है, जो इस संस्थान के प्रमुख सदस्य हैं। हमें यह संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है।

पढ़े : छह साल तक भारत के हाथों में रहेगी ब्रिक्स विकास बैंक की कमान

chat bot
आपका साथी