आइडिया को तीसरी तिमाही में हुआ 385.5 करोड़ रुपये का नुकसान

आइडिया सेल्युलर को वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में 385.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Sat, 11 Feb 2017 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 11 Feb 2017 11:04 PM (IST)
आइडिया को तीसरी तिमाही में हुआ 385.5 करोड़ रुपये का नुकसान
आइडिया को तीसरी तिमाही में हुआ 385.5 करोड़ रुपये का नुकसान

नई दिल्ली। सब्सक्राइबर बेस के आधार पर देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर आइडिया सेल्युलर को वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में 385.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कंपनी को वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में 91.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस नुकसान की प्रमुख वजह नोटबंदी और रिलायंस जियो की ओर से फ्री कॉल व डेटा सेवाओं को 31 मार्च 2017 तक बढ़ाना रहा है।

आइडिया सेल्युलर की वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में आय 6.9 फीसद घटकर 8662.7 करोड़ रुपये रही है। कंपनी की वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में आय 9300.2 करोड़ रुपये रही थी। यदि तिमाही दर तिमाही आधार पर बात की जाए तो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आइडिया सेल्युलर का एबिटडा 2416.7 करोड़ रुपये से गिरकर 2165.4 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आइडिया सेल्युलर का एबिटडा मार्जिन 26 फीसद से घटकर 25 फीसद रहा है।

आइडिया सेल्युलर को तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में प्रति मिनट वॉल्यूम रेट 33.1 पैसे से कमजोर होकर 29 पैसे रहा है। आइडिया सेल्युलर का तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में वॉल्यूम 195.5 अरब मिनट से बढ़कर 210 अरब मिनट रहा है।

जहां एक ओर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आइडिया सेल्युलर के कुल डेटा सब्सक्राइबर की संख्या 5.41 करोड़ से कमजोर होकर 4.6 करोड़ रही है। वहीं, तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आइडिया सेल्युलर की प्रति ग्राहक औसतन आय 130 रुपये से घटकर 111 रुपये रही है।

chat bot
आपका साथी