M-Cap: शेयर बाजार में हाहाकार से शीर्ष 10 कंपनियों ने गंवाएं 4.22 लाख करोड़ रुपये; TCS, RIL को सबसे ज्यादा नुकसान

M-Cap Reliance Industries का m-cap 103425.15 करोड़ रुपये टूटकर 701693.52 करोड़ रुपये रह गया।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sun, 15 Mar 2020 03:30 PM (IST) Updated:Sun, 15 Mar 2020 04:25 PM (IST)
M-Cap: शेयर बाजार में हाहाकार से शीर्ष 10 कंपनियों ने गंवाएं 4.22 लाख करोड़ रुपये; TCS, RIL को सबसे ज्यादा नुकसान
M-Cap: शेयर बाजार में हाहाकार से शीर्ष 10 कंपनियों ने गंवाएं 4.22 लाख करोड़ रुपये; TCS, RIL को सबसे ज्यादा नुकसान

नई दिल्ली, पीटीआइ। Coronavirus और Yes Bank संकट की वजह से शेयर बाजार के धाराशायी हो जाने से बीते सप्ताह देश की दस सबसे बड़ी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 4,22,393.44 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई। शेयर बाजार के एक सप्ताह में 3,473.14 अंक यानी 9.24% तक लुढ़कने के कारण TCS और RIL को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। पिछले सप्ताह TCS का मार्केट-कैप 1,16,549.07 करोड़ रुपये घटकर 6,78,168.49 करोड़ रुपये रह गया। Reliance Industries का m-cap 1,03,425.15 करोड़ रुपये टूटकर 7,01,693.52 करोड़ रुपये रह गया।  

HDFC Bank का बाजार पूंजीकरण 34,919.51 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,87,190.43 करोड़ रुपये रह गया। Hindustan Unilever Limited की बाजार हैसियत 33,208.35 करोड़ रुपये घटकर 4,40,151.42 करोड़ रुपये रह गई। Kotak Mahindra Bank का मार्केट कैपिटलाइजेशन 30,931.1 करोड़ रुपये घटकर 2,81,237.76 करोड़ रुपये पर आ गया।  

ICICI Bank का बाजार मूल्यांकन 25,098.54 करोड़ रुपये की कमी के साथ 2,89,606.69 करोड़ रुपये पर आ गया। Bajaj Finance का m-cap 16,320.81 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,37,989.09 करोड़ रुपये पर आ गया। Bharti Airtel का बाजार पूंजीकरण 13,611.62 करोड़ रुपये घटकर 2,69,613.64 करोड़ रुपये रह गया। HDFC का market-cap 7,013.31 करोड़ रुपये घटकर 3,58,201.28 करोड़ रुपये पर आ गया।   

हालांकि, RIL सबसे अधिक बाजार मूल्यांकन वाली 10 कंपनियों की सूची में शीर्ष पर बनी हुई है। इसके बाद TCS, HDFC Bank, HUL, HDFC, ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, Infosys, Bharti Airtel और Bajaj Finance का स्थान आता है।

chat bot
आपका साथी