PPF में निवेश कर बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कितना लगेगा वक्‍त

जानिए PPF में 1 करोड़ रुपये जमा करने में आपको कितने साल लगेंगे।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 05:58 PM (IST)
PPF में निवेश कर बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कितना लगेगा वक्‍त
PPF में निवेश कर बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कितना लगेगा वक्‍त

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकार ने मंगलवार को FY2020-21 की अप्रैल जून तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की। ब्याज दर में हालिया कमी के बाद PPF में 7.1% की दर से ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम में 8.6% की तुलना में अब 7.4% की दर से ब्याज मिलेगा। इन योजनाओं की ब्याज दर में गिरावट PPF और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जैसी दीर्घकालिक बचत योजनाओं की मैच्योरिटी राशि को लगभग 10% तक प्रभावित करेगी। ऐसे में जानिए पीपीएफ में 1 करोड़ रुपये जमा करने में आपको कितने साल लगेंगे।

15 साल के लिए हर महीने की शुरुआत में 12,500 रुपये निवेश करने पर 7.9% की दर से पीपीएफ में 42,14,190 रुपये जमा हो जाता था। लेकिन, प्रति वर्ष 7.1% की ब्याज दर पर 15 वर्षों के बाद पीपीएफ में समान निवेश करने पर यह बढ़कर 39,44,599 रुपये हो जाएगा। यह राशि 7.9% की ब्याज दर से अर्जित की गई राशि से 6.4% कम है।

यदि आपका चाहते हैं कि पीपीएफ में 1 करोड़ रुपये जमा करना है, तो आपको 15 साल से ज्यादा समय तक योगदान करना होगा, क्योंकि आप एक साल में पीपीएफ में 1.5 लाख रुपये से अधिक का निवेश नहीं कर सकते हैं।

इसके बावजूद PPF खाता 15 वर्षों में मैच्योर होता है। आपके पास योगदान करने या बिना योगदान के पांच साल के ब्लॉक पर मैच्योरिटी का विस्तार करने का विकल्प होता है।

यदि आप पीपीएफ खाते में 12,500 रुपये के हिसाब से हर महीने जमा करते हैं और यह अवधि 20 साल के लिए होती है तो 7.1% ब्याज की दर से आपके पास 64,55,980 रुपये जमा हो जाएंगे। इसमें 20 साल में आपके खुद के योगदान के रूप में 30 लाख रुपये और 34.56 लाख रुपये आपको ब्याज के रूप में मिलते हैं। हालांकि, यदि आप अपनी पीपीएफ मैच्योरिटी को अगले पांच वर्षों तक बढ़ाते हैं, यानी 25 वर्ष तक करते हैं तो आपकी राशि जमा होकर 99,94,812 रुपये हो जाएगी।

इसलिए रेट कट के बाद पीपीएफ खाते में 1 करोड़ रुपये जमा करने के लिए आपको 25 वर्ष का समय देना होगा। इसके लिए आपको 25 वर्षों में हर महीने की शुरुआत में 12,500 रुपये का निवेश करना होगा और आपको 7.1% की दर से ब्याज मिलेगा। 

chat bot
आपका साथी